कवर्धा से जीवन यादव की ख़ास रिपोर्ट..
कवर्धा, बोड़ला: राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत 31 मार्च 2021 को शासकीय हाई स्कूल खड़ौदा कला के बेटियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण किया गया जिसके मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत खड़ौदा सरपंच, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में राधेश्याम साहू उपसरपंच, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जलेश साहू सदस्य, रामकुमार साहु अध्यक्ष शाला विकास समिति हाई स्कूल खड़ौदा कला, पँचायत सदस्य घनश्याम साहू, दौवाराम निर्मलकर, लालाराम साहू के कर कमलों से सभी पात्र बेटियों को सायकल वितरण किया गया। सायकल पाकर सभी छात्राओं के चेहरें खुशी से खिल उठें। अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि इस योजनांतर्गत मिलने वाली सायकल से बेटियों को प्रोत्साहन मिला है, दूर दराज से आने वाली बालिकाओं को सुविधा होगी एवं शाररिक परेशानी से छुटकारा मिलेगी साथ ही समय की भी बचत होगी। कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य विद्यासागर यदु , वरिष्ठ व्याख्याता शीला मसिया, संजय जायसवाल, सी.आर. कुर्रे एवं बालिकाएं उपस्थित रहें।