छत्तीसगढ़

कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीति के तहत किसानों को नहीं मिल पा रहा है खाद बीज व ऋण –कैलाश चंद्रवंशी

सबका संदेश छत्तीसगढ़

कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीति के तहत किसानों को नहीं मिल पा रहा है खाद बीज व ऋण –कैलाश चंद्रवंशी

किसानों की गन्ना का भुगतान अति शीघ्र कराएं

जिले में प्रदेश शासन के मंत्री ,पंडरिया विधायक सिर्फ नाम मात्र के लिए खोले है कार्यालय,, किसान खाद बीज ऋण व गन्ना के भुगतान के लिए भटक रहे हैं विधायकों के पास नहीं है किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए समय

जिले के 70 से 80% किसान सहकारी समिति से खाद बीज व ऋण लेते हैं सहकारी समिति किसानों की सहयोग से चलने वाली समिति है जहा किसानों की राशि शेयर ( धरता ) के रूप में पहले से जमा है फिर भी सरकार की काला कानून के तहत किसानों को समिति से खाद बीज व ऋण के लिए वंचित किया जा रहा है

सहकारी समितियों के द्वारा खाद बीज एवं ऋण के लिए किसानों से b1 नकल खसरे व नोड्यूस की मांग की जा रही है यह पहली बार है कि सहकारी समितियों के द्वारा किसानों से नोड्यूस मंगाया जा रहा है

आगामी मानसून सत्र नजदीक है किसान खाद बीज एवं ऋण के लिए सोसाइटी और बैंकों का चक्कर काट रहे है प्रदेश सरकार के द्वारा जब संपूर्ण कर्ज माफी की दावा की जा रही है तो किसानों की जमीन बी -1, नकल से बैंक बंधक को क्यों नहीं हटाया जा रहा है और जब सम्पूर्ण कर्ज माफी हो गयी हैं तो नोड्स की क्या आवश्यकता है

पटवारी जहां 15 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं किसान नक्शा खसरा बी-1 के लिए तहसील की चक्कर काट रहे हैं शासन-प्रशासन उसके बाद भी किसानों की सहयोग के लिए किसी भी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था तहसील ऑफिस में भी नहीं कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपना गन्ना बेच चुके किसान गन्ने के पैसे के लिए महीनो से घूम रहे हैं

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिलाधीश के माध्यम से ज्ञापन सौंपा की सरकार अपना किसान विरोधी फैसला वापस लेकर किसानों को खाद बीज ऋण एवं गन्ना का भुगतान कराएं अन्यथा सहकारी समितियों और कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा

ज्ञापन सौंपने में आज प्रमुख रूप से प्रदेश सह प्रशिक्षण प्रमुख श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष रवि राजपूत ,खिलेश्वर साहू ,मंडल अध्यक्ष तुकेश चंद्रवंशी डोनेश राजपूत योगेश महाजन सागर साहू भुनेश्वर जायसवाल उपस्थित है

Related Articles

Back to top button