कन्टेनमेंट जोन से जनता को सुरक्षित करें…विधायक
दुर्ग / कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए आज विधायक अरुण वोरा की अध्यक्षता में दुर्ग के सर्किट हाउस में महापौर धीरज बाकलीवाल आयुक्त हरीश मंडावी सभापति राजेश यादव सहित समस्त एमआईसी प्रभारी गण और पार्षद गणों की बैठक संपन्न हुआ बैठक में शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। बैठक में सीएचएमओ जी एस ठाकुर डॉक्टर सुमन सावंत एवं निगम के अधिकारी गण उपस्थित थे ।
आपदा के समय हम सब को एक साथ होना चाहिए…
बैठक में माननीय विधायक अरुण वोरा जी ने कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या पर चिंता प्रकट करते हुए बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रशासन से चर्चा किया गया है । स्वास्थ्य मंत्री ने प्रकरणों को देखते हुए दुर्ग शहर में आक्सीजन बेड, व अन्य बेड बढ़ाने का आश्वासन दिया है । उन्होंने कहा आज प्रदेश सहित शहर में आपदा कोरोना संक्रमण के रूप में आया है इसे हम सब को एक साथ होकर इससे लड़ना होगा और इसकी रोकथाम के लिए हर प्रयास करना चाहिए । इसके लिए जिला प्रशासन और निगम प्रशासन को हमें पूरा सहयोग करना होगा । शहर में लॉकडाउन होने के पहले हमें कंटेनमेंट जोन के माध्यम से आम जनता को सुरक्षित करना होगा ।
सभी वार्ड पार्षदो का सहयोग आवश्यक….
बैठक मैं आयुक्त हरेश मंडावी ने जानकारी में बताया जिला प्रशासन के द्वारा दुर्ग शहर के 23 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया है उन केंद्रों में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के व्यक्तियों को टीका लगाया जाना है आप सभी सम्मानीय पार्षद बंधुओं को यह जानकारी होती है कि उनके वार्ड में 45 वर्ष से 59 वर्ष और 60 वर्ष के कहां-कहां व्यक्ति हैं कृपया आप सभी से अनुरोध है की जिला प्रशासन के द्वारा स्थापित किए जा रहे टीकाकरण केंद्र तक उन व्यक्तियों को अवश्य पहुंचाएं साथी कोरोना संक्रमण से बचाओ किया जा सके ।
वैक्सीनेशन सेंटर और जांच सेंटर दोनों को शहर में बढ़ाया जाए….
एमआईसी प्रभारियों और उपस्थित पार्षदों ने विधायक महापौर और आयुक्त से संयुक्त रूप से कहा की कोरोना संक्रमण शहर में निरंतर बढ़ रहा है इसे देखते हुए वैक्सीनेशन सेंटर और कोरोना संक्रमण जांच केंद्र वार्डो में बढ़ाया जाना चाहिए । विधायक महापौर आयुक्त ने पार्षदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके मंशा अनुरूप जिला प्रशासन से आवश्यक व्यवस्था कराई जाएगी । बैठक में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, संजय कोहले, दीपक साहू , मनदीप सिंह भाटिया, भोला महोबिया सुश्री जमुना साहू, श्रीमती जयश्री जोशी अनूप चंदनिया के अलावा पार्षद गण वरिष्ठ पार्षद मदन जैन सुश्री नीता जैन नरेश तेजवानी मनीष साहू सतीश देवांगन श्रद्धा सोनी उषा ठाकुर काशीराम रात्रे, प्रकाश जोशी श्रीमती कुमारी साहू, कमल देवांगन, शशी साहू भास्कर कुण्डले, बृजलाल पटेल, एल्डरमैन श्रीमती रत्ना नारमदेव, अजय गुप्ता कृष्णा देवांगन पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन उपस्थित थे।