छत्तीसगढ़

कोरोना को लेकर चेम्बर की कलेक्टर महोदय की साथ हुई आवश्यक बैठक

*कोरोना को लेकर चेम्बर की कलेक्टर महोदय की साथ हुई आवश्यक बैठक*

*सुरक्षित व्यापारी और सुरक्षित व्यापार हमारी प्राथमिकता – आकाश आहूजा*

*व्यापारियों की टेस्टिंग और वैक्सीनेशन में तेजी लायेंगे – चेम्बर*

चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स की कोरोना संक्रमण को लेकर आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई | बैठक में कोरोना संक्रमण में रोक लगाने के उद्देश्य से सुरक्षित व्यापारी और सुरक्षित व्यापार को लेकर गहन समीक्षा और आगे की कार्यनीति पर सार्थक चर्चा की गई

बैठक में उपस्थित जिलाधीश महोदय रमेश कुमार शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने कोरोना के संक्रमण की तेजी से अवगत कराते हुए व्यापारियों को जागरूक होकर कोरोना के जंग में सहयोग देने हेतु कहा

चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष आकाश आहूजा ने चेम्बर की ओर से विश्वास दिलाया कि जनजागरूकता के अभियान में चेम्बर सदैव प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा है | लोगो को जागरूक करने के लिए चेम्बर जल्द ही जागरूकता अभियान प्रारम्भ करने वाला है साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बैठाकर जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाने के कार्य संपन्न कराया जायेगा |

चेम्बर ने जिलाधीश महोदय को प्रशासनिक अधिकारियो की चेम्बर के साथ सतत संवाद एवं समन्वय रखने का आग्रह किया ताकि किसी भी योजना को सही तरीके और आपसी सहयोग से प्रभावी तरीके से लागु किया जा सके |

चेम्बर ने सभी व्यापारियों को इससे पहले पिछले साल के कोरोना काल की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर दुबारा ऐसी परिस्थितयों का सामना ना करना पड़े इसके लिए अभी से जागरूक रहें का आग्रह किया है | चेम्बर ने सभी नगर वासियों को मास्क के महत्व को गंभीरता से समझने और फिजिकल दुरी बनाकर रखने का आग्रह किया साथ ही व्यापारियों , उनके कर्मचारियों और ग्राहकों को भी बिना मास्क के कोई भी लेन देन करने से मना किया है |

बैठक में चेम्बर के प्रदेश मंत्री सलीम हिंगोरा , प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश जैन , पेट्रोल पम्प की ओर से गौतम श्री श्रीमाल , किराना संघ की ओर से गौतम लुनिया , राकेश दोषी . इलेक्ट्रोनिक्स संघ के रत्नेश लुनिया, भजनजीत खुराना , सराफा व्यापार से प्रमोद कोचर, संतोष बोथरा, अजय बोथरा, प्रदीप बोथरा , कपडा संघ से सोनू चंवाला , मेडिकल संघ से अनिल दानी , सायकल संघ से मंजीत सलूजा , जूता व्यापार से जितेन्द्र सलूजा , चौपाटी संघ से जग्गा , गुप्ता , सीमेंट व्यापार से वनित सिंह सलूजा , एजेसी संघ से द्वारिका गुप्ता ,बर्तन संघ से अजय लुनिया सहित सभी प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button