खास खबरछत्तीसगढ़

फिल्म अभिनेता शंकर चंदानी ने छत्तीसगढ़ के दर्शकों से की अपील

 सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ी फिल्मों के साथ हो रहे भेदभाव को देखते हुए छालीवुड के समस्त निर्माता-निर्देशक कलाकार टेक्नीशियन ने 5 जून को मल्टीप्लेक्स बंद कराने का आह्वान किया है, इस दिन समस्त छत्तीसगढ़ के निर्माता-निर्देशक व कलाकार रायपुर में एकत्रित होकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस विषय में जब हमने अभिनेता शंकर चंदनानी से बात की तब उन्होंने कहा की पिछले कई सालों से छत्तीसगढ़ी फिल्मों के साथ मल्टीप्लेक्स वालों के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है तथा छत्तीसगढ़ी फिल्मों को मल्टीप्लेक्स में

तवज्जो नहीं दी जा रही है और उनके इसी भेदभाव पूर्ण रवैया के कारण समस्त छालीवुड इस प्रदर्शन को करने के लिए मजबूर हुआ है और अब छालीवुड के लोग आर पार की लड़ाई के मूड में है छत्तीसगढ़ में हर साल औसतन 18 से 20 फिल्में बनती हैं और रिलीज होती हैं जिसमें की छत्तीसगढ़ के कलाकार बेइंतहा मेहनत करते हैं परंतु फिल्मों को थिएटर ना मिल पाने के कारण निर्माताओं को लाभ नहीं मिल पाता जिस वजह से वह कलाकारों को मनमाफिक भुगतान नहीं कर पाते और इस वजह से कलाकारों की स्थिति छत्तीसगढ़ में बहुत दयनीय है और अब छत्तीसगढ़ के समस्त कलाकार निर्माता-निर्देशक एक मंच पर आकर खड़े हो गए हैं।

अपने हक के लिए छत्तीसगढ़ के कलाकारों को राज्य सरकार से काफी उम्मीदें हैं की राज्य सरकार उनके दर्द को समझेगी और उनका सहयोग करेगी अभिनेता शंकर चंदनानी ने छत्तीसगढ़ के समस्त दर्शकों से अपील की है की 5 जून को मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने ना जाए और अपने छत्तीसगढ़िया भाइयों का सहयोग करें जिससे कि छत्तीसगढ़ के सिनेमा को पूरी दुनिया में ख्याति मिल सके और कलाकारों की स्थिति सुधर सके।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button