कलेक्टर ने जिले वासियों दी होली की बधाई और शुभकामनाएं
कलेक्टर ने जिले वासियों दी होली की बधाई और शुभकामनाएं,
स्वयं और परिवार के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए घर पर रहकर त्यौहार मनाने की अपील,
जांजगीर-चांपा, 28 मार्च, 2021/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जिले वासियों को उल्लास व रंगों का पर्व होली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी नागरिकों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। होली आपसी भाईचारा ,समानता और सौहार्द्र को मजबूत करने वाला पर्व है। स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर में रहकर परिवार के साथ त्यौहार मनाए। बाहर भीड़-भाड़ से बचें, क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव ही सुरक्षा है। पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पानी और लकड़ी का उपयोग कम करें।
कलेक्टर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि स्वयं का एवं अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और कोविड-19 से सुरक्षा के लिए होली पर्व पर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं। जब तक आवश्यक कार्य न हो घर से बाहर ना निकलें। किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर जाना हो तो मास्क जरूर लगायें, सेनेटाइजर का प्रयोग करें, हाथों को साबुन से बार-बार धोते रहें और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें।