छत्तीसगढ़
पंडरिया विधानसभा वासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/03/IMG-20210328-WA0044.jpg)
* पंडरिया विधानसभा वासियों को होली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
कुंडा प्रदीप रजक महेश चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य ने पंडरिया विधानसभा के वासियों
को दी होली की बधाई एवं शुभकामनाएं
देते हुए कहा किहोली पर्व रंगों के महापर्व त्यौहार रंगोत्सव आप लोगो के जीवन मे खुशियां लेकर आये यही मेरी भगवान से कामना है विधानसभा के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 वायरस फिर से सक्रिय होता नजर आ रहा है इस संकट की घड़ी में सरकार एवं शासन की निर्देश गाइड लाइन का पालन करे एवं होली घर पर मनाने की कोशिश करे शोशल डिस्टेसिंग का पालन करे मास्क अवश्य लगावे आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस भयावह स्थिति में शासन को सहयोग करते हुए अपनी सुरक्षा को गम्भीरता से लेते हुए इस महामारी से लड़ने सहयोग करे