छत्तीसगढ़
दीपक चौहान बने अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ (AIBSS) छत्तीसगढ़ के प्रदेश मीडिया प्रभारी…
दीपक चौहान बने अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ (AIBSS) छत्तीसगढ़ के प्रदेश मीडिया प्रभारी…
कांकेर । अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ के प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी किया गया है, बंजारा समाज के प्रति बढ़ते हुए प्रेम, भाईचारा, समर्पण लगाव व समाज सेवा को देखते हुए अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अजय नायक ने अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश मीडिया प्रभारी कांकेर जिले के निवासी दीपक चौहान जी को बनाया गया, वहीं दीपक चौहान जी ने कहा कि बंजारा समाज ने जो मुझे यह दायित्व दिया है जिसे मै तन मन धन से समर्पित होकर समाज के हित लिए हर संभव सहयोग प्रदान करने का अथक प्रयास करूंगा ।