Uncategorized

नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन देवकर में बिना मास्क घूमने वाले लोगों के काटे चालान

देवकर : – देवकर नगर अंचल में नगर पंचायत और पुलिस थाना प्रभारी ने वर्तमान में चल रहे यातायात के नियमो पर बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान काटा गया । राज्यो में चल रहे कोरोना वायरस महामारी जैसे बीमारी के चलते लोगो को सतर्कता बरती जाए करके शासन प्रशासन ने दिशा निर्देश नियम बनाया गया है । उसके बाद भी लोग नियमो का उल्लंघन कर बिना मास्क के इधर उधर घूम रहे है । वही कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव को लेकर जारी एडवाइजरी व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटने का अभियान चलाया है । गौरतलब हो कि सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत बिना मास्क व यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे है । उसके साथ ही साथ कोरोना नियमों के प्रति जागरूक किया गया । बिना सीट बेल्ट, अंडर ऐज, ट्रिपल सवारी, बिना हेलमेट के काटे गए। उन्होंने लोगों से यह अपील भी की, कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना करे । इस तरह लोगो को पर बिना मास्क के चले वाले के विरूद्ध कार्यवाही किया गया ।थाना प्रभारी साजा निरक्षक हर प्रसाद पांडे ,देवकर से सउनि डी.एल.सोना,सउनि एम.एल.चौरे,प्र.आर.प्रेमकिशोर जोसी,विजेंद्र राजपूत,आर.संतोष धीवर,दुर्गेश तिवारी,ओमप्रकाश मनहरे,

Related Articles

Back to top button