छत्तीसगढ़
सीईओ श्री राहुल देव एवं डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम को दी गई भावभीनी विदाई
सीईओ श्री राहुल देव एवं डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम को दी गई भावभीनी विदाई
नारायणपुर 27 मार्च 2021 –जिले के ग्रामीण विकास के लिए एक नयी सोच और नयी ऊर्जा के साथ विकास कार्यों को गति देने सीईओ श्री राहुल देव की पहचान रहेगी। श्री धनराज मरकाम का राजस्व, भू अभिलेख के कामों में तथा ओरछा के राजस्व सर्वे में महत्वपूर्ण योगदान रहा। ये बातें सीईओ श्री राहुल देव के सीईओ सूरजपुर के रूप में स्थानान्तरन एवं श्री धनराज मरकाम का डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा के तौर पर स्थानांतरण होने पर आज कलेक्ट्रेट नारायणपुर के सभाकक्ष में आयोजित मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री राहुल देव एवं डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम के विदाई समारोह में व्यक्त की गई। इस मौके पर कमिश्नर श्री जी आर चुरेन्द्र, कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने श्री राहुल देव एवं श्री धनराज मरकाम से आगे भी एक अच्छे व कुशल अधिकारी के रूप में पहचान बनाकर कार्य करने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी। जिला प्रशासन द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री राहुल देव एवं डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम ने जिले में किये कार्याे के अनुभवांे को साझा किये।
कार्यक्रम का संचालन श्री जी.आर. मण्डावी, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया। एसडीएम श्री दिनेश नाग संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधी साहू डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, फागेश सिन्हा, सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर गोटा, सहित विभिन्न विभागों के ज़िलाधिकारी एवं कर्मचारी ने श्री राहुल देव एवं श्री धनराज मरकाम के उज्जवल भविष्य की कामना की ।