छत्तीसगढ़

ड्रायविंग लाईसेंस के लिए अब ऑनलाईन मिलेगा मेडिकल सर्टिफिकेट

ड्रायविंग लाईसेंस के लिए अब ऑनलाईन मिलेगा मेडिकल सर्टिफिकेट

कवर्धा, 27 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग के अंतर्गत ड्रायविंग लाईसेंस के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने हेतु ऑनलाईन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग द्वारा इस प्रक्रिया को ऑनलाईन पोर्टल शुरू किया है, जिसमें आवेदक और चिकित्सक दोनों को आसानी होगी। परिवहन विभाग के ड्रायविंग लाइसेंस को पारदर्शी और पेपरलेस बनाने की दिशा में यह पहला कदम है। ड्रायविंग लायसेंस के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र देने के ऑनलाईन व्यवस्था के अंतर्गत ऐसे चिकित्सक (डॉक्टर) जो इच्छुक हों तथा मेडिकल काउंसिल से रजिस्टर्ड हों, वे परिवहन विभाग से बिना किसी शुल्क के आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है एवं राज्य में कहीं भी ऑनलाईन मेडिकल सर्टिफिकेट जारी कर सकते है। इसके साथ ही विभाग द्वारा मेडिकल प्रमाण पत्र ऑनलाईन होने से आम जनता को काफी सुविधा होगी।

Related Articles

Back to top button