पक्की सड़क की जीद, नही तो फिर से अनशन पर बैठूंगा- रघुनाथ

भानपुरी । बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़े आमाबाल रघु नाथ दीवान 64 वर्ष छत्तीसगढ़ में काग्रेस की सरकार बनने के बाद विधायक चंदन कश्यप से मुख्य मार्ग से नदी स्टाफ डेंम तक सीसी रोड की मांग की है l
नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप से मुलाकात करने के बाद रघुनाथ दीवान बुजुर्ग 64 वर्ष बड़े आमाबाल निवासी ने बताया कि भाजपा शासन में कई बार सड़क को लेकर सीसी रोड की मांग की गई लेकिन इस और कोई राजनेता ना अधिकारी कोई ध्यान नहीं दिया मजबूर होकर भाजपा शासनकाल में दो बार अनशन में भी बैठा था तब नेता से लेकर अधिकारी तक दौड़ दौड़ कर मेरी मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिए लेकिन आज तक मेरा मांग पूरा नहीं हुआ इसलिए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस सरकार मेरी मांगों को पूरा करेगी क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप से मुलाकात करने के बाद के पूरा भरोसा है सीसी रोड की मांग पूरा किया जाएगा अगर भाजपा सरकार की तरह आश्वासन देंगे तो मुझे मजबूरन होकर फिर से अनशन पर बैठना पड़ेगा इस संबंध में विधायक चंदन कश्यप ने रघुनाथ दीवान के द्वारा सीसी रोड की मांग पूरा करने का आश्वासन दिया l