
-सबका संदेश छत्तीसगढ़ कबीरधाम से
गाँवो की सर्वांगीण विकास के लिए पंचायती राज का गठन किया गया हैं जिससे समस्या को गाँव के लोगो ने आपस मे मिलकर सुलझा सके और गावो की छोटी मोटी समस्या को पंचायत के सरपंच-सचिव ,ग्रामवासी मिलकर दूर कर सके । इसके लिए ग्राम पंचायत में मूलभूत ,चौदहवें वित्त व पंचायत को टैक्स वसूली की योजनाओं से पंचायत की खाते में राशि आता हैं,जिससे पंचायत की आवश्यकता अनुसार खर्च किया जाता है लेकिन पंडरिया विकासखंड में इस योजना का पैसा विकास के बजाए विकास अन्य मदो में कोरे कागज का बिल लगाकर किया गया हैं जो साफ 2 सरकार व जनता के पैसे को सरपंच सचिब व सम्बंधित विभाग में बैठे आला अफसर की मिलीभगत दर्शाता है।
विकास की पैसा का दुरुपयोग
कबीरधाम जिला के अंतिम छोर पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत बाघरायटोला में पंचायत की आवश्यकता अनुसार विकास कार्य के लिए चौदहवें वित्त योजना से राशि आई थी जिसे पंचायत विकास के बजाए स्टेशनरी खरीदी का फर्जी बिल लगाकर जनता के विकास करने के बजाए हजम कर रहे हैं जबकि चौदहवें वित्त मद की राशि का खर्च करने का नियम ही अलग है ।
फर्जी बिल से राशि आहरण
ग्राम पंचायत बाघरायटोला के सरपंच-सचिव के द्वारा सामान्य कोरे कागज में स्टेशनरी सामग्री लिखकर दस हजार का फर्जी बिल लगाकर आहरण कर लिया गया हैं जिसमे कौन -कौन से सामग्री क्रय किया गया हैं जिसका उल्लेख ही नही किया गया हैं न ही कोई बिल व्हाउचर लगाया गया हैं । सादा कागज में पेन से लिखकर राशि का भुगतान कर दिया दिया गया हैं ।किस व्यक्ति या फर्म को भुगतान किया गया हैं उसका कोई उल्लेख ही नही है ।
पंचायत में समस्या की अम्बार
ग्राम पंचायत में आज भी मूलभूत समस्या बनी हुई है जिसके समाधान करने के बजाए सरकारी धन का खुला दुरुपयोग सरपंच के द्वारा किया जा रहा है जिस पर कोई भी अंकुश नही लगाया जा रहा है ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा पंचायती राज अधिनियम को किनारे करते हुए अपनी नियम पंचायत में चला रहे है।
सरकारी धन बना चारागाह
पंचायत में व्यय करने के लिए जो राशि आता हैं वो राशि पंचायत पदाधिकारियों के लिए चारागाह साबित हो रहा है । पंचायतीराज अधिनियम के सारे नियम कानून को किनारे कर अपना कानून चला रहे कोई अंकुश लगाने वाले नही है पचायत में जो भी राशि आता हैं उसे खर्च कर उसकी जानकारी जनपद पंचायत में जमा किया जाता हैं लेकिन यहाँ पर बैठे अधिकारी निरीक्षण करने के बजाए कमीशन खोरी में मस्त हैं जिसके चलते सरपच अपनी मनमानी पूर्ण रवैये से खर्च कर फर्जी कार्य को अंजाम दे रहा है ।।साभार भुवन ।।