श्रीमद्भागवत महापुराण कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं श्रद्धालु ।।
।। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं श्रद्धालु ।।
।। कुंडा न्यूज ।।
स्मीपस्थ ग्राम पंचायत खैलतुकरी में जलेश्वर साहू पूर्व सरपंच के वार्षिक साथ पर आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण विगत 23 मार्च से प्रारंभ है कथा के पंचम दिवस में ग्राम पंचायत खैलतुकरी एवं आसपास के ग्रामीणजन श्रद्धामय व भक्तिमय की भीड़ देखी गई । कथा श्रवण करते हुए श्रद्धालु गण सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं । वे हाथ को सेनेटाइजर करने के पश्चात ही पंडाल में पहूच रहे हैं । खेलटोकरी के पड़ोसी ग्राम पंचायत मकरी से रमाकांत शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम आमंत्रण स्वीकार कर कथा श्रवण करने हेतु पहुंचे। भगवत आचार्य पंडित सुभाष पांडे जी के द्वारा पंचम दिवस में समुद्र मंथन एवं कृष्ण जन्म उत्सव का बड़ा ही मार्मिक कथा प्रसंग कहा गया । श्रवणकर्ता में जाखन साहू, अर्जुन साहू, राधेश्याम साहू, लेखराज साहू , गोबरा साहू, कमलाकांत शुक्ला आदि लोग सम्मिलित है ।।