छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पेयजल एवं सुलभ की मांग को लेकर व्यापारी मिलेंगे आयुक्त से

भिलाई। बसंत टॉकीज के सामने स्थित आदर्श मार्केट में नगर निगम प्रशासन द्वारा सुलभ की सुविधा नहीं दिए जाने के कारण यहां के व्यापारियों का एक बड़ा वर्ग आक्रोशित है। इसके साथ ही पेयजल की कोई स्थाई व्यवस्था न होने के कारण व्यापारियों एवं ग्राहकों को इधर-उधर भटकना पड़ता है।

आदर्श मार्केट के युसूफ अली एवं मंजीत सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि पीने के पानी के लिए निगम के पूर्व एल्डरमेन द्वारा छोटे से वॉटर कूलर की व्यवस्था की गई है। यह कूलर आये दिन बिगड़ते रहता है। आसपास के गुपचुप व्यवासीय एवं आईसक्रीम इसी वॉटर कूलर के पानी का बड़ी मात्रा में उपयोग करते है जिसके कारण मार्केट के लोगों को भीषण गर्मी में भी पीने के लिए ठंडा पानी नहींं मिलता है।

उन्होंने ने बताया कि नगर निगम साडा प्रशासन के समय से ही इस मार्केट से सम्पत्तिकर एवं भू-भाटक के रूप में एक बड़ी राशि वसूलता आया है फिर भी सुलभ जैसी बुनियादी एवं मौलिक सुविधा प्रदान न करना हास्यास्पद है।

मार्केट के प्रतिष्ठित व्यवसायी युसूफ अली (सूफी) एवं मंजीत सिंह ने बताया कि 2 सौ से अधिक दुकानें इस मार्केट में होने के बाद भी यहां सुलभ की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण यहां के व्यवसाईयों को जान जोखिम में डालकर रेल पटरी पार करके लघुशंका एवं दीर्घशंका के निवारण के लिए जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा इस मार्केट में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था भी नहीं की जाती जिससे यहां प्रदूषण फैलने का भय बना रहता है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने गंदगी फैलाने के नाम पर कई छोटे व्यवसाईयों से एक हजार से लेकर 15 सौ रूपए तक की राशि वसूल की है, परन्तु नियमित रूप से साफ-सफाई न होने के कारण इस मार्केट में संक्रामक रोगों के फैलने का डर बना रहता है।

Related Articles

Back to top button