छत्तीसगढ़
लूटपाट होती है रात 12 बजे के बाद चांपा बिर्रा मार्ग पर

लूटपाट होती है रात 12 बजे के बाद चांपा बिर्रा मार्ग पर
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो
जांजगीर चांपा चांपा बिर्रा मार्ग में रात 12:00 बजे के बाद असामाजिक तत्व का डेरा लगता है किसी भी अकेले बाइक चालक के साथ लूटपाट करने की नियत से चार पहिया वाहन में दौड़ आते हैं आसपास के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी पुलिस से की गई है यह घटना हर रोज होती है कोई इसके चपेट में आ जाए तो निश्चित ही बड़ी घटना हो सकती है बता दें कि चांपा से बिर्रा मार्ग मैं रात के समय लोगों की आवाजाही कम हो जाती है इस मार्ग में कई असामाजिक तत्व के लोग आवाजाही करते हैं जिससे आमजन काफी डरे एवं सहमे रहते हैं कुछ लोग चार पहिया वाहन में इस मार्ग बाइक चालक को दौड़ आते हैं यह घटना कई बार हो चुकी है इसके बावजूद इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है जिसे लेकर क्षेत्रवासी दहशत में है।