एक ही रात में कोंडागांव नगर के कई दुकानों के टूटे ताले

कोंडागांव। इन दिनों पुलिस की सुस्ती की वजह से नगर में चोरी की वारदातें बढ़ रही है। बीते गुरूवार की रात चोरों ने नगर के पान दुकानों, ठेलो के ताले तोड़ एक के बाद एक चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने बस स्टैंड में स्थित पान दुकानों से लगभग 70 हजार रुपये की चोरी की। जिसमें नानू पान दुकान से लगभग 32 हजार, तिवारी पान से 5 सौ रुपये, नागमणी पान से नगदी 25 सौ सहित 15 हजार कीमत का दुकान में बिक्री के लिए रखा सामान, तथा महादेव पान दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं बीरेंद्र पान भंडार में सेंटर लॉक होने के कारण चोर चोरी करने से असफल रहे।
एक दिन पूर्व बुधवार की रात को पुलिस थाना कोंडागांव के पास स्थित तिवारी पान दुकान में भी चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। नगर के अंदर लगातार पान दुकानों में चोरी की घटनाए होने से दुकान संचालको में भय का माहौल है।
पुलिस थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित पान दुकान में चोरों द्वारा निडर होकर चोरी की घटना को अंजाम देना, कहीं ना कहीं नगर के सुरक्षा व्यवस्था में की पोल खोल रही। जबकि नगर का व्यस्त स्थल बस स्टैंड में पूरी रात लोगों का आना जाना लगा रहता हैं। पुलिस की रात में गश्त भी रहती है और जिले में धारा 144 लागू है।स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक पूर्व में बसस्टैंड में पुलिस का सहायता केंद्र बनाया गया था, जो वर्तमान में बन्द पड़ा हैं, बस स्टैंड में पुलिस सहायता केंद्र चालू करने की ओर पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।
मामले में नरेंद्र पुजारी ,थाना प्रभारी कोंडागांव ने कहा कि चोरी की घटना सामने आने के बाद नगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, मामले की जांच मे पुलिस की टीम जुटी है,पान दुकानों में गुटखा, सिगरेट, नगदी आदि की चोरी हुई है।कितनी मात्रा में चोरी हुई है यह जांच के बाद ही सामने आएगा।