सेलूद में माहवारी स्वच्छता विषय पर महिलाओं को दी गई जानकारी

भिलाई। ग्राम पंचायत सेलूद के महिला सदन बावाकुटी में वी एच यस एन सी संकुल द्वारा ग्रामीण महिलाओं की बैठक लेकर माहवारी स्वच्छता के विषय पर किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को जानकारी दी गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्राम पंचायत सेलूद के सरपंच खेमलाल साहू ने बताया कि किशोरी बालिकाओं और महिलाओ को मासिक धर्म के समय सावधानी एवं स्वच्छता रखनी चाहिए और अहोरी अवस्था मे पहुंचने पर आने वाले शरीर मे बदलावों को बालिकाओं के साथ चर्चा कर जागरूक करना चाहिए ताकि वे इस अवस्था में पहुचने से पहले ही जागरूक हो जाये। मासिक धर्म किशोरी कन्याओं और महिलावो के शरीर मे होने वाले एक प्राकृतिक एवं सामान्य प्रक्रिया है इससे शर्माने या झिझकने की आवश्यकता नही है।
श्रीमती तुलसी निषाद ने बताया कि अब मासिक धर्म के विषय मे चुप्पी तोडऩे का समय आ गया है। इसके लिए लडक़ो और पुररूषो को बातचीत के माध्यम से जोड़ा जाए ताकि मासिक धर्म एक सामान्य चर्चा बन सके। श्रीमती डॉमिन साहू ने कहा कि महिलाओं के लिए मासिक धर्म का होना शर्म नही गर्व की बात है तभी नारी समाज का जीवन सुखमय है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्वच्छता समूह के मिथिला वर्मा एम टी, श्रीमती सीता बनछोर, श्रीमती ललित वर्मा, लक्ष्मी ठाकुर, सुरेखा साहू, शैल साहू, गूँजेश्वरी बंछोर, मितानिन सुनीता कुर्रे, शुधा देशमुख, सुनीता वर्मा, दुकलहिं जांगड़े, गोदावरी बंजारे, रोहिणी साहू, नोमन्त धर्मगुड़ी, कमिन्देशलहरे, रुपए सोनवानी, अंजली साहू, योगिता बंजारे, शारदा देवांगन, लष्मी महिपाल, शायमा यादव, किशोरी बालिका धनेश्वरी साहू, सुनीता साहू, प्रियंका साहू, आरती, रानी, उमेश्वरी सहित बडी संख्या में बालिकाएं एवं महिलाएं उपस्थित थी।