खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज 420 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 35400 रुपए लिया गया जुर्माना, Today, 420 people were fined while taking action on 420 people

मास्क पर कार्रवाई को लेकर निगम का बड़ा अभियान,

सार्वजनिक क्षेत्रों एवं दुकानों में पहुंचकर की जा रही है कार्रवाई
भिलाईनगर / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना लिया जा रहा है!  मास्क की कार्यवाही में निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी स्वयं मौजूद रहकर कार्यवाही करवा रहे हैं! प्रातः 6:00 बजे निगम की टीम ने अकाश गंगा क्षेत्र से कार्रवाई प्रारंभ की! ओम शांति ओम चौक, अकाश गंगा, सुपेला चौक, गदा चौक, पावर हाउस चौक एवं नंदनी रोड में मास्क चेकिंग अभियान चलाकर जुर्माना वसूल किया गया! बढ़ते कोरोना मरीज के मद्देनजर मास्क नहीं लगाने वालों पर निगम क्षेत्र में सघन रूप से लगातार कार्रवाई की जा रही है! आज शाम तक 420 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 35400 रुपए जुर्माना वसूल किया गया! यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी! कार्रवाई के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी, सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा, शरद दुबे एवं दल प्रभारी प्रकाश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे! मास्क नहीं लगाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है परंतु कार्रवाई के दौरान कुछ ऐसे लोग भी मिले जिनके पास जुर्माना की राशि देने के लिए पैसे नहीं थे उन्हें दंड स्वरूप उठक-बैठक करवाया जा रहा है! सघन मास्क चेकिंग अभियान के दौरान कुछ लोगों ने मास्क तो लगाया था परंतु नाक और मुंह ढका हुआ नहीं था जिन्हें ठीक तरीके से मास्क लगाने की हिदायत दी गई! उन्हें समझाइश दी गई कि मास्क ऐसे लगाएं कि नाक और मुंह पूरी तरीके से ढका रहे अन्यथा मास्क लगाने का कोई मतलब नहीं होगा! उसके बाद लोगों ने ठीक तरीके से मास्क लगाया तब उन्हें जाने दिया गया! मास्क चेकिंग अभियान के दौरान मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना लिया जा रहा है साथ ही जिन लोगों के पास मुंह एवं नाक को ढकने के लिए कुछ भी नहीं था उन्हें स्पॉट में ही मास्क दिया गया! मास्क लगाने के बाद ही उन्हें जाने दिया गया! चौक चौराहों पर निगम की टीम मुस्तैद होकर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखते हुए मॉस्क नहीं लगाए लोगों के वाहनों को रुकवाकर कार्रवाई कर रही है! दो पहिया वाहनों के साथ ही चार पहिया वाहनों पर सवारी एवं वाहन चालक ने मास्क लगाया है कि नहीं इसकी जांच कर मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है! प्रमुख बाजार एवं व्यवसायिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है! दुकानदार एवं ग्राहक द्वारा मास्क लगाया गया है या नहीं इसकी चेकिंग की जा रही है! दुकान मालिकों को मास्क लगाने स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे हैं तथा आने वाले ग्राहक अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं तभी सामग्री दी जाए इसकी समझाइश दी जा रही है! नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत नंदनी रोड, पावर हाउस चौक, सुपेला चौक, अकाश गंगा, गदा चौक, छावनी चौक, कोहका, जुनवानी, सिविक सेंटर, अवंती बाई चौक, आकाशगंगा, राजेंद्र प्रसाद चौक, इंदिरा चौक रामनगर, पावर हाउस स्थित सब्जी मार्केट एवं व्यवसायिक परिसर, नेहरू नगर चौक, श्री राम चौक, बोरिया मार्केट, सूर्या मॉल चौक, चंद्रा मौर्या चौक, परदेसी चौक में आज अभियान चलाकर मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना लिया गया! मास्क पर जुर्माना लेने के बाद नाम सहित सूचीबद्ध किया जा रहा है! अगर एक व्यक्ति दोबारा मास्क नहीं लगाए हुए मिला तो कानूनी प्रक्रिया की जाएगी! कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों पर भिलाई निगम द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है! इसी कड़ी में होटल अजंता पैलेस को सील बंद करने की कार्रवाई की गई थी तथा एक व्यक्ति के खिलाफ मास्क की कार्यवाही के दौरान थाने में अपराध दर्ज किया जा चुका है! यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो इसी प्रकार से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी! कोचिंग सेंटर में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने दी जा रही है सूचना  भिलाई के कोचिंग सेंटर में भी निगम की टीम निरीक्षण कर रही है! कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए बकायदा कोचिंग सेंटर में सूचना चस्पा किया जा रहा है! कोचिंग संचालकों से इसके लिए चर्चा की जा रही है! स्टूडेंट की संख्यात्मक जानकारी ली जा रही है! सूचना के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो सीधे कोचिंग को सील करने की कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button