कोंडागांव: नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, सड़क निर्माण में लगे 17 वाहनों को किया आग के हवाले

कोंडागांव/केशकाल। विगत दिनों मार्ग पर बेनर टांगकर अपनी उपस्थिति का ऐहसास कराने वाले नक्सलियों ने 25 मार्च गुरुवार को सड़क निर्माण में लगे 17 वाहनों को आग के हवाले करके जमकर तांडव मचाकर अपने इरादे को जाहिर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल ब्लाक के मारी क्षेत्र के तौर पर पहचाने जाने वाले ग्रामों के ग्रामीणों को आवागमन सुविधा सुलभ कराने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत सड़क निर्मांण का काम चल रहा था। इसी दरम्यान गुरुवार को दोपहर लगभग 2बजे सादे कपडें में हथियारबंद नक्सली पंहुचे और बंदूक की नोक पर उपस्थित मजदूरों को बंधक बनाकर सड़क निर्माण में लगे 07 ट्रेक्टर 06 हाईवा 02 पोकलैंण्ड, 01ट्रक व 01 रोलर में आग लगा दिया। जब नक्सली आग लगा रहे थे तब कुछ मजदूर भयभीत होकर जान बचाने के उद्देश्य से भागने में कामयाब हो गये पर कुछ मजदूर वंही फंसे रह गये जो केशकाल की तरफ जाने के लिए कोई साधन न मिलने से वंही पर अपने प्रांण की खैर मनाते पडे रहे। वारदात के संबध में संबंधित कोई भी जानकारी देने से बचने की कोशिश करते रहे। परन्तु श्रोतों से मिली जानकारी अनुसार बटराली से चेरबेडा लगभग 24कि.मीटर का सड़क निर्माण का काम स्वीकृत हुआ था जिसका ठेका अमर इंफ्रास्ट्रक्चर दुर्ग को प्राप्त हुआ था। ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य द्रूत गति से किया जा रहा था। कुऐ ग्राम के समीप ही अस्थाई ठौर बनाया गया था ज़हां पर पंहुचकर नक्सलियों ने आगजनी के इस वारदात को अंजाम देकर करोड़ों रूपये की क्षति पहुंचाते सड़क निर्मांण पर अवरोध उत्पन्न करते पूरे क्षेत्र में दहशत फैलाने का कृत्य किया है। नक्सली सादे कपड़े में थे जिसमें एक महिला नक्सली शामिल थी और वो अपने हथियार को बोरे में भरकर लाये थे। मौके पर पंहुचकर नक्सलियों ने हथियार निकाला और दोपहर को काम रोककर भोजन कर रहे मजदूरों के पास पहुंचकर बंदूक टिकाकर सबसे पहले सभी मजदूरों का मोबाईल छिन लिया और उसके बाद सुपरवाइजर एवं ठेकेदार के बारे में पूछताछ किया। जिसके बाद कुल्हाड़ी से वाहनों के टैंक को छोडकर डिजल निकालकर छिंटकर आग लगा दिया। आग लगाने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल से लगभग 200मीटर की दूरी पर गांव के मुख्य मार्ग पर एक बेनर टांगकर चलते बने।
शाम को लगभग 07 बजे ठेकेदार के सुपरवाइजर और 15 मजदूर तथा प्रधानमंत्री सड़क विभाग के अधिकारी पुलिस थाना केशकाल पंहुचे। ठेकेदार के सुपरवाइजर की तरफ से पुलिस थाना केशकाल में वारदात की जानकारी देते हुए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
उल्लेखनीय है कि 22मार्च की रात को इसी मार्ग के मुहाने पर नक्सलियों ने बेनर टांगकर अपने उपस्थिति का ऐहसास कराया था। जिसके तुरंत बाद नारायणपुर में पुलिस वाहन को निशाना बनाकर बारूदी विष्फोट करके 05 जवानों की जान ले लेने और कयी जवानों को घायल कर दिया था। नारायणपुर का मामला शांत हो पाता इसके पूर्व आगजनी की इतनी बड़ी वारदात करके अपने हौंसले को जाहिर कर दिया है।