बेमेतरा
ग्राम देवादा में हटाया गया अतिक्रमण

*बेरला* :- इन दिनों गोठान निर्माण हेतु चयनित स्थानों पर अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रशासन द्वारा जोरों से चल रहा है। जिसके चलते बीते गुरुवार को बेरला एसडीएम- संदीप ठाकुर, तहसीलदार हीरा गवरना ग्रामीण पंचायत देवादा सरपंच- द्रौपदीे साहू उपस्थित रहे। जिनके द्वारा गोठान हेतु चयनित स्थान पर हो रहे अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। जिसमें एक कच्चा मकान और कुछ अव्यवस्थित ठेलों को हटाया गया।