बेमेतरा

ग्राम देवादा में हटाया गया अतिक्रमण

*बेरला* :- इन दिनों गोठान निर्माण हेतु चयनित स्थानों पर अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रशासन द्वारा जोरों से चल रहा है। जिसके चलते बीते गुरुवार को बेरला एसडीएम- संदीप ठाकुर, तहसीलदार हीरा गवरना ग्रामीण पंचायत देवादा सरपंच- द्रौपदीे साहू उपस्थित रहे। जिनके द्वारा गोठान हेतु चयनित स्थान पर हो रहे अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। जिसमें एक कच्चा मकान और कुछ अव्यवस्थित ठेलों को हटाया गया।

Related Articles

Back to top button