खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्ट्रीट वेंडर की ऑन स्पाट कैंप लगाकर किया गया कोरोना जांच, Corona investigation conducted on street vendor’s on spot camp

आयुक्त रघुवंशी ने निरीक्षण कर लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

भिलाईनगर / लक्ष्मी मार्केट सुपेला में आज स्ट्रीट वेंडर का कोरोना टेस्ट करवाया गया। कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के निर्देश पर आज भिलाई के व्यवस्ततम मार्केट सुपेला में आन स्पाॅट कोरोना जांच स्ट्रीट वेंडर का करवाया गया। निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने कैंप का जायजा स्पाॅट में पहुंचकर लिया। उन्होंने जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि को निर्देश दिये की स्ट्रीट वेंडर्स को सूचीबद्ध करते हुये सभी का कोरोना जांच करवाये। सभी स्ट्रीट वेंडर्स से संपर्क कर पूर्व से कोरोना जांच के बारे में स्ट्रीट वेंडर्स को अवगत कराये और उन्हें कैंप तक पहुंचने में सहयोग करे। जितना अधिक टेस्टिंग होगी उतना जल्दी कोरोना संक्रमण का पता चलेगा और इसके मुताबिक संक्रमण को दूसरो में फैलने से रोका जा सकेगा। दूसरा बड़ा कार्य यह होगा कि संक्रमित व्यक्ति का समय रहते पता चल सकेगा और उन्हें शीघ्र उपचार मिल सकेगा। गौरतलब है कि गुपचुप, चाट, पाल ठेला, सब्जी विक्रेता इत्यादि स्ट्रीट वेंडर लगातार लोगों के संपर्क में रहते है, यदि किसी स्ट्रीट वेंडर्स के दुकानदार को कोरोना संक्रमण होता है तो दूसरों में इसके फैलने का खतरा तीव्रता से बढ़ने की संभावना होती है और एक दुकानदार संक्रमित होने पर दर्जनों को संक्रमित कर सकता है। कई बार तो एक ही प्लेट में कई लोग नाश्ता करते हैं! जिसको देखते हुये स्ट्रीट वेंडर्स का कोरोना जांच कर इसके प्रभावी रोकथाम के लिये जांच का सैंपल लिया गया है। कैंप में कोरोना जांच कराने के लिये स्ट्रीट वेंडर्स स्वमेव उपस्थित हुये और अपना टेस्ट करवाया। निगम ने सभी स्ट्रीट वेंडर्स को कोरोना जांच की सूचना दे दी थी, आज कुल 80 स्ट्रीट वेंडर्स का कोविड टेस्ट किया गया ।

Related Articles

Back to top button