व्यवसाई से जेवर वह नकदी लूटकर भाग निकले बाइकर्स डोंगरी के पास की घटना
व्यवसाई से जेवर वह नकदी लूटकर भाग निकले बाइकर्स डोंगरी के पास की घटना
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो जांजगीर
बुधवार शाम को डोंगरी के पास सराय सिंगार मोड में चलती बाइक में सोना व्यवसाई से सोना चांदी व नगदी लूटकर पल्सर सवार लोग भाग निकले छीना झपटी में सोना व्यवसाई व उसका सहयोगी आहत हो गया मिली जानकारी के अनुसार बड़ौदा निवासी लखन लाल सोनी व राहुल सोनी अपनी बाइक प्लैटिना सीजी 11 ए यू 21 37 में खैजा बाजार से सोनारी करके लौट रहे थे तभी डूंगरी के पास सरई सिंगार मोड में बिना नंबर के पल्सर सवार तीन लोग बाइक की लाइट बंद कर आए और चलती बाइक से उक्त व्यवसाई के हाथों से साडे 7 किलो चांदी 3 तोला सोना व नगदी 15000 से भरा बैग छीन ले गए इन पंक्तियों के लिखे जाने तक आरोपी का पता नहीं चल पाया है मिली जानकारी के अनुसार 4, 30 लाख के नगदी व जेवर इस बैग में थे बताया जा रहा है कि आरोपी डूंगरी के पहले कांठा पाली जाने के रास्ते पर पुलिया किनारे दुकान में रुके थे और यहीं से वे उक्त सोना व्यवसाई का पीछा कर रहे थे।