छत्तीसगढ़

क्या शिक्षा के मंदिरों से महत्वपूर्ण है मद्यपान की दुकान :- सुमित पटवा ABVP*

क्या शिक्षा के मंदिरों से महत्वपूर्ण है मद्यपान की दुकान :- सुमित पटवा ABVP*

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही । वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार ने जो विद्यालय और महाविद्यालय बन्द करने का निर्णय लिया है वह एक हद तक सही है लेकिन मैं सरकार से यह प्रश्न करना चाहता हूँ कि क्या केवल विद्यालय और महाविद्यालय को ही बंद करना सही है पूर्व में जब कोरोना चरम सीमा पर थी तब भी बाकी गतिविधियों को अनदेखा कर सर्वप्रथम शिक्षा के मंदिरों को ही बंद किया गया था। सरकार ने प्रदेश भर में शराबबंदी करने की बात की थी जब देश भर में लॉकडाउन था तब सरकार को इससे अच्छा मौका और नही मिलने वाला था कि वो शराबबंदी करे लेकिन वो तो इसके विरुद्ध कार्य करती है। पूर्व में पत्रचार के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार उन्ही महिलाओं के लिए एक विशेष शराब दुकान खोलना चाहती है जिन महिलाओं ने शराबबंदी के वादे को देखकर कांग्रेस को अपना बहुमूल्य मत दिया था।

Related Articles

Back to top button