स्टाफ नर्स भर्ती को लेकर आदिवासी युवा छात्र संगठन पहुँचा संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवा एवं कलेक्टर के दफ्तर
जगदलपुर। आदिवासी युवा छात्र संगठन जिला के द्वारा स्टाप ने (तृतीय श्रेणी) के पदों में बस्तर संभाग स्तरीय पात्र होना था ।लेकिन लगभग 34 ऐसे अभ्यर्थी है जो दूसरे गेर संभागीय हैं ।आदिवासी युवा छात्र संगठन एवं स्टाफ नर्स के अपात्र छात्र ने संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग, अपर कलेक्टर एवं अधिकारी स्टाफ नर्स भर्ती प्रभारी को पत्र देने के लिए दफ्तर पहुंचकर कहा कि संचालन सेवाएं इंद्रावती भवन, तृतीय तल नया रायपुर कार्यालय के द्वारा संदर्भित/ स्थापना/ 2020/591 एक नया रायपुर दिनांक 14 /08/ 2020 को पैरामेडिकल एवं नर्सिंग तृतीय श्रेणी के पदों में संभागवार की नियुक्ति हेतु समस्त स्टाप नर्स परिचालक स्टाप नर्स के रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है । विज्ञापन में पूरे छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को पात्र को तृतीय श्रेणी के पदों नियुक्त हेतु पात्र माना गया है । जो कि संदर्भ बिंदु 1तहत नियम विरुद्ध है । संदर्भित पत्र बिंदु 1 में उल्लेख पत्र क्रमांक एफ/1-1/2013/13 नया रायपुर अटल नगर दिनांक 23/03/ 2020 को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है। बस्तर संभाग तथा सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के विभिन्न विभागों में जिला संवर्ग के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु केवल संभाग के स्थानीय निवासियों की पात्र होंगी आदेश किया गया है । किंतु नियम का उल्लंघन करते हुए संभाग की चयन समिति ने बस्तर संभाग में भारत के संविधान की 5 अनुसूची के छत्तीसगढ़ के राज्यपाल निदेश का उल्लंघन एवं छत्तीसगढ़ सिविल नियम 1961 के नियम 5 वर्णित अधिसूचना में सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय पत्र क्रमांक -/एफ/1-1/2012/1-3 नया रायपुर अटल नगर दिनांक 23/09/2020 को जारी आदेश का उल्लंघन कर संयुक्त संचालन स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग जगदलपुर को आदेश क्रमांक /स्था/संयुक्त स्वास्थ्य संचालन 2021/61 जगदलपुर दिनांक 8 /03/2021 में 34 गैर संभागीय को लिया गया हैं। आदिवासी युवा छात्र संगठन के द्वारा कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन रायपुर छत्तीसगढ़ के आदेश अनुसार एक परिपालन के संदर्भ में उक्त स्टाफ नर्स की भर्ती प्रक्रिया में बस्तर संभाग के जिलो का ही मूल निवासियों को ही संभाग स्तर नियुक्ति करने एवं छत्तीसगढ़ राज्यपाल सामान्य प्रशासन विभाग के नियमो का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की मांग की हैं । मांग करते हुए कहा कि आदेश क्रमांक स्था. संयुक्त स्वास्थ्य संचालन 2021/ 61 जगदलपुर दिनांक 18/03/2021 को निरस्त कर पुन: सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के नियमों का पालन करते हुए आदेश जारी करावे अन्यथा उग्र आंदोलन करने में बाध्य होगी । इस दौरान आदिवासी युवा छात्र संगठन संभागीय अध्यक्ष याकूब तिर्की पूरन सिंह कश्यप, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतू मौर्य, सुजेता मांझी, लता मरकाम, मनीषा कर्मा, माधुरी नेताम, रेवती , शुषमा साहू, पार्वती तेलम, बबिता नाग, अनिता कामम, रजिता बघेल, रुक्मणी बघेल, सयंबति कोराम, ओमेश्वरी ठाकुर, बसंत कश्यप, सूकरु बघेल, कमलेश कश्यप, ओमस्वर कश्यप, सचिन कश्यप, प्रशांत कश्यप, फुलसिंग नाग, अभय कच्छ, लखमा मड़ावी , रूपसिंग बघेल आदि उपस्थित थे।