कोंडागांव: मरार पटेल समाज की बैठक में नई कार्यकारिणी गठन पर हुई चर्चा
कोंडागांव। शीतला माता मंदिर कोंडागांव में कोसरिया मरार पटेल समाज का जिला स्तरीय बैठक का आयोजन मंगलवार 23 मार्च को किया गया। जिसमें जिले के तीनों राज के राज अध्यक्ष, नाईक, दीवान एवं समाज के विभिन्न वर्गों के पदाधिकारी गण, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ तथा सक्रिय सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष धनसिंह पटेल द्वारा इस्तीफा दिए जाने के कारण समस्त कार्यकारणी को भंग करते हुए नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया से अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी गठन पर चर्चा किया गया।साथ ही निर्माणाधीन भवन के आगे निर्माण व कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई सामाजिक कुरीतियां जैसे मृत्यु भोज, शादी ब्याह में फिजूलखर्ची पर रोक तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा उपरांत अन्य सामाजिक स्तर के ज्वंलत समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता श्रीमान रोहित पटेल संभाग अध्यक्ष तथा कार्यक्रम का संचालन देशवती पटेल के द्वारा किया गया। बैठक में विशेष रूप से कमलकांत पटेल, यज्ञप्रसाद पटेल, विजेन्द्र कौशिक, घनश्याम कौशिक, मंगू पटेल, श्रीनाथ पटेल, थूकेल पटेल, हमीरचंद कौशिक, नरपति पटेल, मोहन पटेल, कृष्णा पटेल, मूलचंद पटेल, रितेश पटेल, मंशाराम पटेल, रामदेव कौशिक, जयराम पटेल, भानु पटेल, चुमन पटेल, श्रीमती उषा पटेल, श्रीमती हेमलता कौशिक, ईश्वन पटेल, भावना, बृज पटेल, चंदन पटेल, रामकृष्ण पटेल, गोबर्धन पटेल, रामदयाल पटेल के साथ भारी संख्या में जिले भर से सामाजिक पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।