छत्तीसगढ़

पुलिस की बर्बरता का मामला हुआ उजागर नागा साधु को तोरवा पुलिस ने बिना वजह बेदर्दी से पीटा और पैसे व सामान लूटे न्यायधानी बिलासपुर का मामला

पुलिस की बर्बरता का मामला हुआ उजागर नागा साधु को तोरवा पुलिस ने बिना वजह बेदर्दी से पीटा और पैसे व सामान लूटे न्यायधानी बिलासपुर का मामला
अजय शर्मा ब्यूरो व संभाग प्रमुख
बिलासपुर पुलिस का एक और मामला सामने आया हैबिलासपुर के तोरवा थाने के पुलिसकर्मियों ने एक नागा साधु को बिना किसी कारण के मारा और उसके सारे सामान भी छीन लिए नागा साधु के सामान जिसमें चांदी के बर्तन मोबाइल और पैसे को तोरवा थाने के पुलिसकर्मियों ने अपने पास रख लिया है या फिर पुलिस वाले ही लूट लिए यह कहा जा सकता है कानून के रखवाले जब कानून ही तोड़ने लगेंगे तो उस प्रदेश का क्या होगा पिछले वर्ष लॉकडाउन के समय बिलासपुर पुलिस का यही चेहरा सामने आया था जिसमें एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी को बिलासपुर पुलिस ने बेरहमी से पीटा था आज ही एक बार बिलासपुर पुलिस की करतूत सामने आई है एक नागा साधु को जबरन थाने में बैठा कर पुलिस कर्मियों को मारपीट करने की क्या छूट मिली हुई है।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को तत्काल इस मामले पर दोषी पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए क्या अब इस प्रदेश में नागा साधुओं का घूमना भी अपराध हो गया है न्यायधनी मैं पुलिस के द्वारा किया गया यह अत्याचार अमानवीय व अपराध ग्रस्त की श्रेणी में आता है एक नागा साधु को पीटने से इन पुलिस वालों को क्या मिल गया शहर में खुलेआम गुंडागर्दी करने वालों पर अपना पुलिसिंग अंदाज दिखाना छोड़कर एक नागा साधु के साथ मारपीट और लूटपाट किया जाना अपने आप में बड़ा अपराध है। तोरवा पुलिस के ऊपर यह आरोप भी है कि इस नागा साधुओं के थैले में रखे लाख रुपये भी इन पुलिस वालों ने रख लिए स्थानीय भाषा नहीं आने की वजह से इस नागा साधु को काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है चोरवा पुलिसकर्मियों का यह व्यवहार सरासर गलत है प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इस मामले में तत्काल ठोस कार्यवाही करनी चाहिए जूना अखाड़ा के नागा साधु श्री योगी गंगापुरी महाराज रविवार रात रेलवे रिजर्वेशन करवा कर सेकंड एसी में त्रिवेंद्रम से बिलासपुर पहुंचे थेबिलासपुर में वह अपने गुरु भाई से मिलने आए थे दिन की नित्य क्रिया करके वह निकलने ही वाले थे तभी तोरवा थाने की पुलिस शव फंदे पर उनको थाने ले आए जहां नागा साधुओं की पुलिस कर्मियों के द्वारा बेदर्दी से पिटाई की गई और उनके थैले भी छीन लिए।

Related Articles

Back to top button