वीर सावरकर पर टिप्पणी को लेकर भाजयुमो ने फूंका सीएम का पुतला
भिलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा देश के लिए शहीद होने वाले वीर क्रांतिकारी वीर सावरकर को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश देवांगन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन जिला भाजपा कार्यालय के के पास किया गया।
कुछ दिनों पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद क्रांतिकारी वीर दामोदर सावरकर जी को देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराया था और उनकी तुलना जिन्ना से कर दी थी जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त था इसी विरोध के चलते युवा मोर्चा के द्वारा भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश देवांगन ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी के द्वारा कुर्सी मैं आसीन होने के पश्चात लगातार अनर्गल बयानबाजी करते आ रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने उन्हें हार का स्वाद चखा दिया है और वीर सावरकर जी जिन्होंने देश के हिंदुओं को एकजुट करने के जी तोड़ मेहनत किया और देश की स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाया जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें अंग्रेजो के द्वारा डबल आजीवन कारावास की सजा दी गई थी और अंडमान द्वीप के जेल में न जाने कितने प्रकार की यातनाएं उन्हें दी गई थी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपना विरोध दर्ज कराते हुए उनका पुतला दहन किया गया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता अजय तिवारी,आशीष खंडेलवाल, भाजयुमो जिला महामंत्री नितेश साहू , ओम यादव, उपाध्यक्ष राहुल पंडित ,मंत्री तिजिल सिंह (राहुल) ,जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, तेखन सिन्हा , मनीष साहू ,मनोज शर्मा, रितेश शर्मा ,नवीन राव ,मीनू निषाद ,बंटी चौहान ,अरविंद ळोखंडे ,मन्नू साहू ,दीपक सिंहा, महेश सार्वा,चंद्रकांत साहू,बलदाऊ साहू,निशिकांत शर्मा,वसीम कुरैशी,दिव्य रूसिया ,गोल्डी सिंग मुकेश दिल्लीवार विष्णु साहु, अंकित मनहरे, सहित बडी संख्या भाजयुमो कायर्कता उपस्थित थे।