ब्रेकिंग न्यूज- माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी मंत्रिमंडल एवं दुरदर्शन प्रसारण डीडी चैनल पर

रायपुर / छत्तीसगढ़ माननीय महोदय जी डीडी छत्तीसगढ़ चैनल पर छत्तीसगढ़ी गीत संगीत पंरपरा छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रसारण 24 घंण्टे प्रसारित होने हेतु आप ध्यान देवे महोदय जी जैसे कि सभी राज्यों का अलग अलग टीवी चैनल प्रसारण हो रहा है अपना बोली भाषा में हमारा भी मांग है कि जो डीडी फ्री डिश टीवी चैनल के डीडी छत्तीसगढ़ चैनल पर प्रसारित छत्तीसगढ़ी फिल्म गीत संगीत प्रसारण होगी तो जन जन तक हमार संस्कृति हमार धरोहर छत्तीसगढ़ी मीठ बोली छत्तीसगढ़ी फिल्म ला एक नया पहेचान मिलेगा महोदय जी और घर-घर देखने को भी मिलेगा इससे छत्तीसगढ़ी भाषा बोली का प्रसार प्रचार होगी सभी जान पाएंगे कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया आऊ ओखर मीठ बोली अति सुघर हे माननीय मुख्यमंत्री महोदय भुपेश बघेल जी सादर निवेदन है समस्त कलाकार लक्की राजपूत जी सिंगर एवं गीतकार स्टार इवेंट्स शो ग्राम पंचायत बुंन्देला जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ ।