पदमनाभपुर वार्ड में बिछायें अमृत मिशन का पाइप लाईन-महापौर, Lay the pipe line of Amrit Mission in Padmanabhpur ward – Mayor
दुर्ग / महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज पदमनाभपुर वार्ड 45 का भ्रमण कर वहाॅ की पेयजल व्यवस्था, नाली निकासी, और सड़क की व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होनें मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारी को नाली और सड़कों का संधारण करने तथा अमृत मिशन योजना के तहत् पदमनाभपुर के इन दो गलियों में पाइप लाईन बिछाने निर्देश दिये । इस दौरान जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, वार्ड पार्षद श्रीमती हेमा शर्मा, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, प्र0 सहा0 अभियंता ए0आर0 राहंगडाले, तथा अमृत मिशन एजेंसी के लोग और नागरिक उपस्थित थे। विश्वदीप स्कूल के पास दो गलियों में नहीं डाला गया पाइप लाईन- वार्ड पार्षद श्रीमती हेमा शर्मा एवं वार्ड निवासियों ने महापौर धीरज बाकलीवाल को बताये कि विश्वदीप स्कूल के पास भाग में निगम की पुरानी पाइप लाईन है जिससे लोग आज पानी लेते हैं, अमृत मिशन के पाइप लाईन से अब तक नहीं जोड़ा गया है । महापौर ने क्षेत्र का भ्रमण कर वहाॅ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होनें निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा इस भाग में अमृत मिशन का लाईन नहीं डाला गया है अतः जल्द से जल्द अमृत मिशन के पाइप लाईन बिछाकर क्षेत्र के लोगों को पेयजल की आपूर्ति करें । निवासियों की मांग पर नाली और सड़क का किये निरीक्षण-
महापौर श्री बाकलीवाल ने आज पदमनाभपुर वार्ड 45 के निवासियों की मांग पर वहाॅ की नालियों में पानी निकासी और सड़कों की खस्ता हाल का जायजा लिया । उन्होनें अधिकारियों से कहा वार्ड में जहाॅ-जहाॅ नालियाॅ टूटी है और जिस-जिस जगहों पर सड़क से डामर उखड़ गया है उसका संधारण कर व्यवस्थित करें ।