आयुक्त सुंदरानी ने नेहरू नगर जोन कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने गुरूवार को नेहरू नगर जोन कार्यालय जोन क्रमांक 1 का औचक निरीक्षण किया!
आयुक्त द्वारा सर्वप्रथम लोक सेवा गारंटी के कार्यों की समीक्षा की गई जिसको समय सीमा के भीतर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया, विकास कार्यों को लेकर जानकारी प्राप्त की जिसमें सहायक अभियंता सुनील दुबे ने बताया कि अधोसंरचना मद से किए जाने वाला कार्य अंतिम चरण पर है, निगम मद के कार्य राशि के अभाव में बहुत कम ही बचे हुए हैं तथा मूलभूत के कार्य ही प्रगति पर है!
उन्होंने प्रतिदिन होने वाले जोन कार्यालय के राष्ट्रगान में सम्मिलित हुए जिसमें उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा माध्यम भी है इसी कारण हमें एक दूसरे से परिचय का मौका मिलता है, कार्यालयीन समय पर उपस्थित भी हो जाते हैं, अच्छे विचार रखने से कार्य करने की क्षमता भी सभी में बढ़ जाती है, जोन आयुक्त के नेतृत्व में अच्छे से कार्य करें यहां रिहायशी इलाका होने के साथ साथ स्लम बस्ती का भी अपना महत्व है दोनों ही क्षेत्रों को समान रूप से महत्व देना है, जिसके लिए हम सभी को कड़ी मेहनत से कार्य करना होगा यह एक चुनौती भी है!
श्री सुंदरानी ने कार्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना के संबंध पूछा जिस पर जोन आयुक्त द्वारा उस स्थल का मुआयना कराया गया जहां पर वाटर हार्वेस्टिंग निर्मित है! आयुक्त के निरीक्षण के दौरान जोन आयुक्त बी.के. देवांगन सहायक अभियंता सुनील दुबे एवं आलोक पसीने सहित जोन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे!