छत्तीसगढ़

जिले के बेरोजगार युवकों का होगा ई-श्रेणी में पंजीयन

जिले के बेरोजगार युवकों का होगा ई-श्रेणी में पंजीयन
नारायणपुर, 23 मार्च 2021- राज्य शासन के निर्देशानुसार विकासखंड स्तर पर स्नातकधारी/ हायर सेकेण्डी उत्तीर्ण स्थानीय बेरोजगार युवकों को  रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अन्तर्गत ई श्रेणी में निशुल्क पंजीयन किया जाना है। अनुसूचित क्षेत्रो के लिए 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगारो को रोजगार कराने के उद्देश्य से राशि  50.00 लाख रूपये तक का कार्य आबंटित किया जाना है। ‘‘ई’’ श्रेणी पंजीयन के तहत् विकासखण्डवार पंजीयन किया जावेगा, जिसके तहत् पंजीकृत बेरोजगार अपने-अपने विकासखण्डवार स्वीकृत कार्यो हेतु आमंत्रित निविदा में भाग ले सकेंगें। आवेदकों को ई श्रेणी में पंजीयन हेतु शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण प्रमाण (स्व प्रमाणित), छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवासी प्रमाण प्रत्र  पेन नंबर, जी.एस.टी. नंबर, घोषणा पत्र, 02 नग पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, बैेंक स्टेटमंेट (बैंक एकाउण्ट डिटेल) की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग नारायणपुर में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button