छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शिविर लगाकर वार्डो में दिया जाएगा अमृत मिशन योजना का नल कनेक्शन

दुर्ग! अमृत मिशन योजना के अंतर्गत वार्डो में बिछाये गये पाइप लाईन से घरों-घर नल कनेक्शन देने के लिए आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देशानुसार शिविर लगाने की योजना जलगृह विभाग द्वारा बनायी गयी है। इस कड़ी में दो दिन 30 और 31 मई को चार वार्डो में शिविर लगाया जाएगा। शिविर वार्ड पार्षद के निवास के पास तथा निर्धारित शासकीय स्कूल भवन में लगायी जाएगी। इसके लिए आयुक्त द्वारा अधिकारियों को आवश्यक तैयारी व व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है।  31 को वार्ड 17 और 18 के लिए सरस्वती ज्ञान मंदिर कादम्बरी नगर मानस भवन में लगाया जाएगा वहीं वार्ड 34 शिवपारा के लिए दो स्थानों पर शिविर लगाया जाएगा। एक शिवनाथ बाल मंदिर सरस्वती नगर में और दूसरा वर्धमान धर्मशाला के पास लगाया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड 39 कचहरी वार्ड के निवासियों के लिए पार्षद निवास के सामने बैजनाथ पारा महिला समिति मुकुंद भवन के पास शिविर लगेगा। इन वार्डो के निवासियों से अपील है कि जिनके घरों में नल कनेक्शन नहीं हैं वे योजना का लाभ लेने तथा अपने घर में नल कनेक्शन लगाने शिविर स्थल में अवश्य उपस्थित हो।

वहीं 1 जून से 3 जून तक तीन दिन वार्ड 14 सिकोला भाठा के निवासियों के लिए शासयकी स्कूल भवन सिकोला भाठा में, वार्ड 15 करहीडीह वार्ड के लिए तिरंगा चैक सामुदायिक भवन,सांस्कृतिक भवन करहीडीह में, वार्ड 16 सिकोला बस्ती वार्ड के लिए वार्ड पार्षद कार्यालय के पास, तथा वार्ड 19 शहीद भगत सिंह वार्ड में कैलाश नगर दुर्गा मंच के पास शिविर लगाया जाएगा। दिनांक 4 जून से 6 जून तक वार्ड 51 बोरसी में वृंदानगर दुर्गा मंच में, वार्ड 52 बोरसी के लिए शासकीय स्कूल बोरसी में, वार्ड 53 पोटियाकला वार्ड के लिए शासकीय स्कूल पोटिया में, और वार्ड 54 पोटियाकला के लिए पोटिया बस्ती शीतला मंदिर कुंदरा पारा में शिविर लगाया जाएगा। अत: वार्ड निवासियों से अपील व अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि व समय तथा शिविर स्थल पर पहुॅचकर योजना का लाभ अवश्य उठायें।

Related Articles

Back to top button