सरोधा बांध में ’’विश्व जल दिवस’’ का आयोजन
सरोधा बांध में ’’विश्व जल दिवस’’ का आयोजन
कवर्धा, 22 मार्च 2021। जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीता यादव, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नरेन्द्र कुमार, एवं सिंचाई विभाग द्वारा 22 मार्च को सरोधा बांध के पास स्थित वृन्दावन गार्डन में विश्व जल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्रामीणजन को श्रीमती यादव द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होने बताया कि सभी जीवित प्राणियों की उत्पत्ति जल से हुई है। पानी के बिना जीवन जीवित ही नही रहेगा। इसी कारणवश अधिकांश संस्कृतियां नदी के पानी के किनारे विकसित हुई है। इस प्रकार ’’जल ही जीवन है’’ का अर्थ सार्थक है। उन्होंने बताया कि दुनिया में 97 प्रतिशत पानी महासागरों, नदियों, झीलों, झरनों आदि के अनुरूप है और केवल 3 प्रतिशत या इससे भी कम पानी पीने के लिए उपयुक्त है। हालांकि पानी की बचत आज की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है। इसी प्रकार श्री नरेन्द्र कुमार ने बताया कि पानी की कमी का मुख्य कारण पानी को अनावश्यक उपयोग होना है। उन्होने बताया कि बढ़ती आबादी और इसके परिणाम स्वरूप बढ़ते औद्योगिकीकरण के कारण, शहरी मांग में वृद्धि हुई है और पानी की खतप बढ़ रही है। आप सोच सकते है कि एक मनुष्य अपने जीवन काल में कितने पानी का उपयोग करता है, किन्तु क्या वह इतने पानी को बचाने का प्रयास करता है। असाधारण आवश्यकता को पूरा करने लिए, जलाशय गहरा गया है। इसके परिणामस्वरूप, पानी में लवण की मात्रा में वृद्धि हुई है। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगणों द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये गए। कार्यक्रम में पैरालिगल वालिन्टियर श्री हेमन्त चन्द्रवंशी एवं श्री शैलेन्द्र चेलकर भी उपस्थित थे।