खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

होली व शब ए बारात को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील : टीआई लक्षमण कुमेटी

राकेश जसपाल की कलम से

नंदिनी अहिवारा,,,,

होली पर्व पर मंगलवार को थाना नंदनी वार्ड क्रमांक 12 मंगल भवन में शांति समिति की बैठक आहूत की गई, आयोजित कार्यक्रम में नगर निरीक्षक लक्ष्मण कुमेटी ने जनप्रतिनिधियों एवं सम्मानित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि होली रंगों का त्योहार है और आपसी भाईचारे और सद्भाव का प्रतीक भी है वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाइयों का शब ए बारात का पर्व भी है इसे सभी सौहार्द पूर्वक मनाएं, उन्होंने कहा कि इस बार करोना संक्रमण को लेकर सार्वजनिक रूप से होली मिलन पर पाबंदी है, इस घातक बीमारी से जितना दूर रहे उतना हमारे लिए लाभप्रद है अपने अपने परिवार के साथ घर पर रहकर शांति पूर्वक होली मनाएं पुलिस हर पल जनता की सेवा के लिए अग्रसर है असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर हर पल रहेगी ! वही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक है सभी से आपसी सौहार्द और प्रेम भाव से होली मनाने की अपील की साथ ही बताया की त्योहारों से मतभेद दूर हो जाते हैं परंतु इस करोना महामारी के संकट में शासन द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करना सभी लोगों के हित में होगा, इस कारण आप इस संकटमयी बीमारी के कारण अपने परिवार के संग घर पर रहकर शांतिपूर्वक पर्व को मनाए असामाजिक तत्वों पर पुलिस अपना शिकंजा कसेगी और आप लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है,  जहां शांति भंग होती है पुलिस को सूचित करें, नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों की स्वयं सेविका से सब को परिचित कराया एवं उनको अपने अपने वार्ड एवं क्षेत्र की गतिविधियों को अवगत कराने में मदद करने में पुलिस अधिकारी को सहयोग देने की समझाइश दी,, आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बलजीत सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा, प्रदेश सचिव कांग्रेस ओनी महिलांग, झुमुक साहू, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक,

राजेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद समारू पटेल, विदेशी साहू, संतोष चौहान, एवं पुलिस स्वयं सेविका वालंटियर्स  और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे !

Related Articles

Back to top button