राजीव गांधी किसान न्याय योजना चौथी किश्त मिलने सेे किसानों मे उत्साह
राजीव गांधी किसान न्याय योजना चौथी किश्त मिलने सेे किसानों मे उत्साह
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा 23 मार्च 2021-राजीव गांधी किसान न्याय योजना से बेमेतरा जिले के एक लाख 11 हजार 69 किसानों को मिली 68 करोड़ 14 लाख रूपये की सहायता जिले के अन्नदाताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार को दिया कोटिश धन्यवाद, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत चैथी और अंतिम किश्त के रूप में कृषक श्री शैलेन्द्र वर्मा ग्राम बेरा, 17913.87 रूपये, श्री गुलशन कुमार ग्राम बोरतरा 17089.00 रूपये, श्री ऋषि वर्मा ग्राम बहेरा 40458.00 रू., श्री यशु वर्मा 30000.00 रू., श्री कांशीराम साहू ग्राम कोसा 5954.32 रू., ग्राम मोहलाइन (नारायणपुर) के किसान सुरेश साहू को 18015.00 रुपये की राशि इन सभी किसानों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की गई। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की एक और वादा पूरा हो गई। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों से वादा किया था कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की सभी किश्तों का भुगतान 31 मार्च 2021 तक कर दिया जायेगा। तहत प्राप्त सहायता राशि आने वाले खरीफ सीजन में खेती-किसानी की तैयारी करने में मददगार होगी। उक्त सहायता राशि से बेहतर तरीके से खेती-किसानी करेगी। खाद, बीज आदि की व्यवस्था करने में आसानी होगी। इस दौरान कोरोना संकट के कारण किसानों को खरीफ फसल के लिए मदद की ज्यादा जरूरत थी। ऐसी विकट परिस्थितियों में राज्य सरकार ने इस योजना के माध्यम से मेहनतकश अन्नदाताओं को सहायता देकर उन्हें और किसानों के परिवारों को सम्बल प्रदान किया।
इस सहायता के लिए सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम किसानों को यह मदद होली के अवसर पर मिली है जो परिवार के खुशी को दुगुनी कर दी है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश सरकार ने विगत वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की शहादत दिवस के अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरूवात की थी।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395