राजस्थान / राजस्थान के झुंझुनूं से एक ढाई साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स बच्ची की मां का मामा (रिश्ते में बच्ची का नाना) है. इस रिश्ते की वजह से परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया था. लेकिन जैसे ही गोपनीय तरीके से इस घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची. वैसे ही पुलिस ने पीड़ित परिवार की काउंसलिंग की और परिजनों से मुकदमा दर्ज करवाया. यह घटना बीते रविवार दिन में करीब 3 से 4 बजे की हुई थी. बताया जा रहा है कि बच्ची घर पर ही थी और परिवार के सदस्य इधर-उधर के कामकाज में लगे हुए थे. इतने में बच्ची की मां का मामा घर पर आ गया और मौका पाते ही उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म कर डाला. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी बच्ची को छोड़कर घर से भाग निकला. जब परिवार के सदस्यों ने बच्ची को रोता हुआ देखा तो उन्हें इस घटना के बारे में पता चला. आरोपी परिवार का सदस्य था, इसलिए बदनामी के डर से बच्ची के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. ढाई साल की बच्ची के साथ बलात्कार पुलिस को इस घटना की जानकारी मुखबिर द्वारा मिली. फिर इस बारे में एसपी मनीष त्रिपाठी को सूचित किया गया. पुलिस ने गोपनीय तरीके से इस मामले की जांच शुरू की. परिवार से बातचीत के दौरान इस घटना के बारे भी पता चला. जानकारी सही पाए जाने के बाद परिवार की काउंसलिंग की गई. इसके बाद परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया. एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि यदि परिवार इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं करता तो वो खुद अपने स्तर पर ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करते. क्योंकि जो अपराध हुआ है, उसकी सजा दिलवाना जरूरी है. पूरे मामले की मॉनिटरिंग खुद एसपी मनीष त्रिपाठी ने की. उन्होंने तत्काल अस्पताल पहुंचकर बच्ची के परिजनों से मुलाकात की. रिश्ते में नाना लगने वाले शख्स ने किया बच्ची से रेप
बच्ची को अच्छे इलाज के लिए जयपुर में भर्ती करवाया गया. साथ ही घटनास्थल का भी मुआयना किया गया. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए. आरोपी को झुंझुनूं पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 24 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता का परिवार चूरू जिले के एक गांव में रहता है. लेकिन कुछ दिनों से पीड़िता की मां अपनी नानी के यहां पर मजदूरी करने के सिलसिले में आई हुई थी. घटना के समय बच्ची की मां और पिता, दोनों ही मजदूरी के लिए गए हुए थे.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस के जयपुर स्थित अभय कमांड सेंटर पर सूचना दी गई. इसके बाद झुंझुनूं पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना कोई समय गंवाए मौके पर जाकर कार्रवाई की. पुलिस सिविल ड्रेस में गांव पहुंची थी और पूरे मामले की जानकारी हासिल की. बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया और आरोपी को दबोचा गया. पीड़ित मासूम की स्थिति खराब होने के कारण उसे थानाधिकारी द्वारा ही नवलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.