छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ब्रेकिंग : दर्दनाक सड़क हादसा… बस और ऑटो की टक्कर…2 महिलाओं समेत 13 की मौत, Breaking: Traumatic road accident… Bus and auto collision… 13 including 2 women killed

मध्यप्रदेश / ग्वालियर के ग्वालियर से दर्दनाक खबर है। यहां आज सवेरे मुरैना रोड पर बस और ऑटो में टक्कर हो गई। इस हादसे में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में 12 महिलाएं और एक ऑटो ड्राइवर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मरने वाली ज्यादतर महिलाएं आंगनबाड़ी में काम करती थीं, वो स्कूल बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए जा रही थीं। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर जा रहा था, जबकि बस ग्वालियर की तरफ से आ रही थी। इस दौरान आनंदपुर ट्रस्ट हॉस्पिटल के सामने ये हादसा हो गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ग्वालियर के जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि मंगलवार सुबह आंगनबाड़ी केन्द्र में खाना बनाने वाली 12 महिलाएं काम करने के बाद एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर जा रही थीं। तभी सुबह करीब सात बजे शहर के पुरानी छावनी इलाके में एक बस ने सामने से ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में नौ महिलाओं और ऑटो चालक (पुरुष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि हादसे में 12 महिलाएं और ऑटो रिक्शा चालक सहित 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है और उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जताया शोक इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने शोक संदेश में कहा है कि ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित से बहुत दुख पहुंचा है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को इस वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, “मैं और प्रदेश की जनता दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ हैं। वे स्वयं को अकेला ना समझें प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को चार लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।”

Related Articles

Back to top button