खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना महामारी के बचाव के लिए सेनेटाइजर,मास्क,एवं साबुन का वितरण, Distribution of sanitizers, masks, and soaps for the prevention of corona epidemics

दुर्ग / देश मे कोरोना महामारी के बचाव के लिए जनता कर्फ्यू लगाया गया था एवं देश प्रदेश में आम जनता ने मिलकर कोरोना महामारी से बचने के लिए शासन के नियम अनुसार विभिन्न उपाय किये, आज दिनांक 22 मार्च 2021 को जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा कोरोना महामारी के बचाव के लिए उपयोग में आने वाली सामग्री सेनेटाइजर, मास्क एवं साबुन का वितरण किया.. संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि आज से जन समर्पण सेवा संस्था द्वारा दुर्ग के पटेल चौक, श्री शिव, हनुमान मन्दिर के सामने सेनेटाइजर, मास्क एवं साबुन का वितरण किया जिसमें संस्था द्वारा सभी के सहयोग से आम जनता को 4 हजार मास्क, 500 बॉटल सेनेटाइजर एवं 1 हजार साबुन का वितरण करके जनता को कोरोना महामारी के बचाव में इन वस्तुओं का उपयोग प्रतिदिन करने का आह्वान किया..वह दिन जब पूरे देश में कोरोना महामारी संक्रमण (कोविड 19) के बचाव के लिए शासन प्रशासन एवं आम जनता ने जनता कर्फ्यू करते हुए, लॉकडाउन का प्रारंभ किया गया था, भारत देश मे कोरोना महामारी के लक्षण की खबर फैली और यह खबर छत्तीसगढ़ में दावानल की तरह फैली, सभी जानते है तब पूरे प्रदेश के लोगों के रोंगटे खड़े हो गये, कि अब क्या होगा. परन्तु जनता कर्फ्यू के दिवस रात्रि में जब लोग अपने घरों में डरे सहमे हुए थे, तब रात्रि 9 बजे से जन समर्पन सेवा संस्था, दुर्ग के युवा मानव सेवा के कार्य के लिए निकले, जनता कर्फ्यू के दिन बस, ट्रेन, अन्य गाड़ी के पहिये जब रोक गए तब लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या थी पेट भरने के लिए भोजन, क्योकि कुछ तो गरीब, असहाय थे जिनके पास न खाने के लिए कुछ था और न खरीदने के लिए पैसे थे, और कुछ के पास पैसे भी थे तो भोजन कहि नही मिला, क्योकि पूरा देश उस दिन रुक गया था सब बंद था, कुछ लोग अपने गंतव्य स्थान तक भी नही पहुँच सके थे बीच मे ही रुक गए और बस स्टैंड, रेलवे, स्टेशन, में सैकड़ों लोग भूखे प्यासे रात्रि में बैठे थे. इस बीच जन समर्पन सेवा संस्था, दुर्ग जो कि विगत 4 वर्षों से दुर्ग जिले में कोई भूखा न सोये इस प्रयास पर प्रतिदिन जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन, पानी, एवं जरूरत की सामग्री वितरण करते है, उन्हें यह जानकरी मिली, जानकारी मिलते साथ तत्काल संस्था के युवा सदस्य निकल पड़े मानव सेवा के लिए और तत्काल दुर्ग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एवं जिले के अन्य स्थानों में जनता कर्फ्यू में फंसे लोगों के भोजन पानी, बच्चों के लिए दूध, बिस्किट, की व्यवस्था करने में लग गए..उस दिन पूरा देश बंद था पर भी विभिन्न स्थानों से घूम घूमकर जरूरत की सामग्री इकठ्टा करके जरूरतमंदों को भोजन में चावल, दाल, एवं टमाटर की चटनी का वितरण किये, उसके बाद 26 मार्च से छत्तीसगढ़ में पूर्ण लॉकडाउन लगा जिसमें पूरा शहर बंद रहा परन्तु जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा मानव सेवा जारी रखी..दुर्ग जिले में जन समर्पण सेवा संस्था जोकि विगत 4 वर्षों से गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन खिलाती आ रही, यह संस्था वर्तमान में विश्वव्यापी महामारी के बीच भी अपनी सेवा निरन्तर जारी रखी हुई है, विकट परिस्थिति को देखते हुए जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग सभी के सहयोग एवं योगदान से इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को पूर्व के लॉकडाउन के प्रथम दिवस से आज दिनांक तक बिना रुके जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन वितरण कर रही है,संस्था के शिशु शुक्ला ने बताया कि पूरे जिले में कोरोना काल के दौरान संस्था के सदस्यों की कोशिश रहेगी कि ज्यादा से लोगों तक भोजन पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जहां भी पके हुए भोजन की जरूरत होती है सूचना मिलते साथ संस्था के सदस्य अपने वाहन से भोजन पहुँचाने पहुँच जाते है. संस्था के आशीष मेश्राम ने बताया कि इस मानवता वाले परोपकार कार्य को करने को लेकर संस्था के सभी सदस्यों को एक परम आंनद की प्राप्ति और सुखद अनुभव की  प्राप्ति होती है, भूखों को खाना खिलाने के बाद उनके चेहरे की खुशी व दिल की गहराईयो से निकली दुआओ से इस कार्य को और करने की ऊर्जा मिलती है, खुशी मिलती है.. इस कोरोना महामारी के दौरान दिनांक 22 मार्च 2020 से 22 मार्च 2021 तक जन समर्पन सेवा संस्था द्वारा लगभग 1 लाख से ज्यादा भोजन पैकेट, 5 हजार चप्पल, एवं हजारों की मात्र में साबुन, निरमा, तेल, फल, पानी एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया, जोकि पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी मानव सेवा का कार्य रहा, जिसमें शहर, जिला एवं प्रदेश के बहुत से सामाजिक, धार्मिक व्यक्ति एवं संगठन का सहयोग भी मिला..आज शिशु शुक्ला, अर्जित शुक्ला, आशीष मेश्राम, ईशान शर्मा, संजय सेन, मृदुल गुप्ता, प्रकाश कश्यप, राजेन्द्र ताम्रकार, शिबू मिर्जा, आदित्य नारंग, शुभम सेन, दद्दू ढीमर, हरीश ढीमर, नीलेश पुरोहित, हितेश पुरोहित, राहुल आढ़तिया, कान्हा चन्द्रवँशी, सुजल शर्मा, मिलन जैन, वाशु शर्मा, एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे..

Related Articles

Back to top button