छत्तीसगढ़

23 से 27 मार्च तक जिले के विभिन्न चांदमारी स्थलों में होगा  चांदमारी अभ्यास

23 से 27 मार्च तक जिले के विभिन्न चांदमारी स्थलों में होगा 
चांदमारी अभ्यास 
कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश
 
नारायणपुर 21 मार्च 2021- कार्यालय कंपनी कमांडर 45वीं वाहिनी आईटीबीपी जेलबाड़ी कैंप नारायणपुर ने जिले के विभिन्न चांदमारी स्थलों में अभ्यास की अनुमति हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है। जिस कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने शर्तों की अधीन चांदमारी अभ्यास की अनुमति प्रदान की है। जिसके तहत् 45 वीं वाहिनी आईटीबीपी द्वारा कडेनार कैंप द्वारा 23 मार्च को करेनाला में, कन्हारगांव कैंप द्वारा 24 मार्च को गहरे नाला के पास, धौड़ाई कैंप द्वारा 25 मार्च को धौड़ाई फायरिंग रेंज में, छोटेडोंगर कैंप द्वारा 26 मार्च अमदई घाटी फायरिंग रेंज, और धनोरा कैंप द्वारा और 27 मार्च को करेनाला के समीप चांदमारी अभ्यास किया जायेगा। जारी स्वीकृति आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। चांदमारी अभ्यास के दौरान मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग करने सहित जवानों को सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही चांदमारी स्थल के चारांे ओर सुरक्षा व्यवस्था आवेदक को ही करने कहा गया है। चांदमारी के दौरान किसी भी प्रकार जनधन की हानि न हो इस बात का ध्यान रखने कहा गया है।

Related Articles

Back to top button