राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतिम किस्त जारी किसानों के खाते में 3898.54 लाख रूपये अंतरित
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतिम किस्त जारी
किसानों के खाते में 3898.54 लाख रूपये अंतरित
कांकेर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गत दिवस राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतिम किस्त की राशि जारी किया, जिससे कांकेर जिले के 67 हजार 116 किसान भी लाभांवित हुए हैं, उनकेे खातों में 3898.54 लाख रूपये की राशि सीधे आॅनलाईन भुगतान किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चैथी किश्त प्रदान करने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्राम सिलतरा के किसान श्रीमती सियोबाई द्वारा गत वर्ष 706.80 क्विंटल धान सेवा सहकारी समिति बारदेवरी में विक्रय किया गया था, उनकी तीन किश्त पहले ही सीधे बैंक खाते में मिल गयी थी और अब अंतिम किश्त में 01 लाख 01 हजार 696 रुपये मिली है। सियोबाई ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चैथीं किश्त देकर किसानों को शादी-विवाह और त्यौहारों के अवसर पर यह मदद देकर हमारी खुशियों में चार चांद लगा दिये है। इसी प्रकार ग्राम नारा निवासी सुमेरसिंह ने कहा कि वे 140.40 क्विंटल धान सहकारी समिति नाथियानवागांव में विक्रय किया है, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चैथी एवं अंतिम किश्त में 23 हजार 795 रुपये की सहायता सीधे बैंक खाते में मिली है जिसे वे कृषि एवं घरेलू कार्य में उपयोग करने की बात कहीं। प्रदेश सरकार ने विगत वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की शहादत दिवस के अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की गई थी, इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार के मुखिया श्री भूपेश बघेल को त्यौहारों के अवसर पर न्याय योजना के अंतिम किश्त जारी कर किसानों को राहत पहंुचाने के लिए कोटी-कोटी बधाई।