छत्तीसगढ़

शिविर लगाकर किसानों को दी जा रही वर्मीकंपोस्ट के उपयोग की जानकारी

शिविर लगाकर किसानों को दी जा रही वर्मीकंपोस्ट के उपयोग की जानकारी

कांकेर कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मार्यादित जगदलपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.ए.खान एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कांकेर आर.आर. मरकाम के मार्गदर्शन में जिले के सहकारी समिति मुख्यालय स्तर पर किसानों का शिविर लगाकर जैविक खेती एवं वर्मीकंपोस्ट के उपयोग एवं महत्व के बारे मे जानकारी दिया जा रहा है तथा आगामी खरीफ फसल में वंर्मीकंपोस्ट का उपयोग करने हेतु कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियो और कृषक मित्र के द्वारा किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी एस.के. कन्नौजिया ने बताया कि 18 मार्च से जिले में समिति स्तर पर किसान का शिविर आयोजित किया जा रहा है, अब तक बारदेवरी, चारामा, ताडोकी, हल्बा, उमरादाह, कोयलीबेड़ा, बुदेली, कोटतरा एवं दुर्गूकोदल, गोण्डाहूर, सरोना, लखनपुरी, बांदेे पुरी, अमोड़ा, भानुप्रतापपुर, कापसी, दुधावा में शिविर लगाया जा चुका है तथा आज सोमवार को पटौद, दबेना, आसुलखार कोरर में शिविर आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को बासनवाही, पी़ढ़ापाल, डोकला, हाराडुला, नरहरपुर, अंतागढ़ एवं बारदा में शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार 24 मार्च बुधवार को कांकेर, नाथियानवागांव, आमाबेड़ा, संबलपुर, पखांजूर एवं कोडेकुर्से में शिविर लगाकर किसानों को जैविक खेती एवं वंर्मीकंपोस्ट के उपयोग के लिए प्रात्साहित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button