ताराशिव के गौठान पहुँचे राजेश्री महन्त जी
*ताराशिव के गौठान पहुँचे राजेश्री महन्त जी*
ग्राम ताराशिव विकास खण्ड तिल्दा जिला रायपुर गौठान का निरीक्षण करने श्री दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर एवं छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज अधिकारियों के साथ पहुँचकर गौठान निरीक्षण किये ।
इस अवसर पर जय गौमाता महिला स्वसहायता समूह के सदस्य माताओं से चर्चा किये जिस पर समूह के सदस्यों ने राज्य शासन के गौठान योजना एवं गौधन न्याय योजना की भूरी भूरी प्रशंसा किये उन्होंने बताया कि इस योजना से हमारे गाँव में ही हमें रोजगार मिला है और आर्थिक रूप से हमारा परिवार सुदृढ़ हुआ है इस गौठान में गौवंशियो की सेवा के साथ ही,केचुआ पालन,वर्मीकम्पोस्ट का निर्माण, मुर्गी पालन, बकरी पालन, बाड़ी में साग सब्जी का उत्पादन, गौवंशियो के लिए हरा चारा उत्पादन का कार्य बहुत ही सफलता पूर्वक किया जा रहा है।
गौठान निरीक्षण के दौरान ग्राम के सरपंच मनीष वर्मा, ग्राम के सचिव, पशु चिकित्सा विभाग से डॉ आर एस वर्मा, चिचोली के पूर्व सरपंच राजकुमार ठाकुर, अवधेश पाण्डेय, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पंजीयक डॉ एन के शुक्ला जी किशोर सिरमौर ,कपिल शर्मा, भागवती वर्मा, सुशील वर्मा, डॉ राजपूत, नरेन्द्र वर्मा सहित ग्राम के पंचगण, प्रबुद्धजन एवं महिला स्वसहायता समूह के सदस्यगण उपस्थित रहे।