
बोड़ला: 22 मार्च 2021 को गौरीमाता वार्ड क्रमांक एक में पार्षद निधि की राशि का जनता के मांग के अनुरूप नहर पार में मंच और महराज बंद तालाब में महिलाओं के लिए स्नानागार बनाया जाने के लिए सभापति एवम् वार्ड पार्षद ओमप्रकाश शर्मा के द्वारा भूमिपूजन किया गया,जिसमे गौरी माता वार्ड के लाला पटेल,पप्पू पटेल,नवल धुर्वे,छोटेलाल,पप्पू साहू,ओमप्रकाश निषाद,संतोष कुंभकार,कुमार निर्मलाकर,इतवारी पटेल,राजेश यादव,शत्रुहन यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे,और वार्ड की जनता में हर्ष का विषय है कि वार्ड की जनता ने बताया है कि प्रथम बार हमारे वार्ड के पार्षद ने अपनी निधि का खर्च जनता के मांग के अनुरूप किया है।