खास खबरछत्तीसगढ़

बैरख के फोक नदी में ” विश्व जल दिवस ” के अवसर पर जल संरक्षण हेतु विद्यार्थियों ने लिया शपथ


कवर्धा,बोड़ला: 22 मार्च 2021 को संकुल प्राचार्य सोहन कुमार यादव,ग्राम पंचायत बैरख के सरपंच श्याम मसराम व शास.माध्य.शाला-बैरख के प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा के नेतृत्व में नदी के किनारे पहुँच मोहल्ला क्लास के बच्चों व ग्रामीण जनों के साथ मिलकर विश्व जल दिवस मनाया गया। जिसमें सभी ग्राम वासियों व बच्चों ने वर्षा के जल व भूमिगत जल के संरक्षण के लिए “शपथ” लिया व नदी के आस पास की सफाई भी किये और उदबोधन में सर्वप्रथम सरपंच ग्राम पंचायत बैरख श्याम मसराम ने विश्व जल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला । परमेश्वर सोयाम ने कहा कि जल है तो कल है इसलिए इसका संरक्षण जरूरी है इसके पश्चात प्रधानपाठक श्री तीजराम विश्वकर्मा जी ने कहा कि जल का सदुपयोग करना चाहिए तत्पश्चात लक्ष्मण लाल वर्मा ने बालाघाट जिले के उदाहरण के माध्यम से जल के संरक्षण के बारे में बताया उसके पश्चात संकुल प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि विश्व जल दिवस मनाने की पहल 1993 में संयुक्त राष्ट्र ने अपने सामान्य सभा के द्वारा निर्णय लेकर 22 मार्च के दिन को विश्व जल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया इसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है ।
ग्राम रानीदहरा के प्राथमिक शाला के मोहल्ला क्लास के बच्चों व शिक्षकों के साथ भी विश्व जल दिवस मनाया एवं जल संरक्षण हेतु शपथ लिया जिसमें संकुल प्राचार्य पालक सोहन कुमार यादव , प्रधानपाठक श्री भोलाराम बनवासी भूपति यादव व काशीराम धुर्वे उपस्थित थे।


नदी की सफाई करते हुए विश्व जल दिवस के अवसर पर शिक्षक एवं विद्यर्थियों


रानीदहरा के मोहल्ला क्लास में विश्व जल दिवस के अवसर पर विद्यर्थियों शपथ लेते हुए

Related Articles

Back to top button