छत्तीसगढ़

राजीव गांधी किसान न्याय योजना से जिले के एक लाख 11 हजार 69 किसानों को मिली 68 करोड़ 14 लाख रूपये की सहायता

राजीव गांधी किसान न्याय योजना से जिले के एक लाख 11 हजार 69 किसानों को मिली 68 करोड़ 14 लाख रूपये की सहायता

जिले के अन्नदाताओं ने राज्य सरकार को दिया कोटिश धन्यवाद

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा 22 मार्च 2021-प्रदेश सरकार ने कल रविवार को राजीवगांधी किसान न्याय योजना की चैथी और अंतिम किश्त के रूप में प्रदेश के लाखों अन्नदाताओं को 1104 करोड़ 27 लाख रुपये की सहायता दी। उक्त योजना की यह अंतिम किश्त इन सभी किसानों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की गई। इसके साथ ही प्रदेश सरकार का एक और वादा पूरा हो गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के किसानों से वादा किया था कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की सभी किश्तों का भुगतान 31 मार्च 2021 तक कर दिया जायेगा। प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से बेमेतरा जिले के एक 11 हजार 69 किसानों को 68 करोड़ 14 लाख रूपये की सहायता मिली है। जिससे जिले के ये सभी किसान उत्साहित हैं और किसानों के परिवारों में खुशी है। प्रदेश सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चैथी किश्त प्रदान करने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्राम चक्रवाय पो.आ.मारो निवासी किसान श्री झम्मन बघेल कहते हैं कि वे गत वर्ष 70 क्विंटल मोटा धान सेवा सहकारी समिति में विक्रय किये थे, जिसकी तीन किश्त पहले ही सीधे बैंक खाते में मिल गयी थी और अब अंतिम किश्त में 11 हजार 988 रुपये मिली है। सरकार ने हम किसानों को रंगों के त्यौहार होली के मौके पर यह मदद देकर किसान हितैषी सरकार की अपनी संवेदनशीलता दिखायी है। इसी तरह बेमेतरा ब्लॉक के ग्राम दाढ़ी निवासी किसान सुरेन्द्र तिवारी ने कहा कि वे विगत वर्ष 36 क्विंटल पतला धान सेवा सहकारी समिति दाढ़ी में बेचे थे, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहले तीन किश्त मिल गयी थी और अब चैथी एवं अंतिम किश्त में 5 हजार 805 रुपये की सहायता सीधे बैंक खाते में मिली है जिसे घरेलू कार्य में उपयोग करेंगे। नवागढ़ ब्लॉक के ही ग्राम मोहलाइन निवासी सुशील साहू ने इस सहायता के लिए सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम किसानों को यह मदद होली के अवसर पर मिली है जो परिवार के खुशी को दुगुनी कर दी है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश सरकार ने विगत वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की शहादत दिवस के अवसर पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की थी। इस दौरान कोरोना संकट के कारण किसानों को खरीफ फसल के लिए मदद की ज्यादा जरूरत थी। ऐसी विकट परिस्थितियों में राज्य सरकार ने इस योजना के माध्यम से मेहनतकश अन्नदाताओं को सहायता देकर उन्हें और किसानों के परिवारों को सम्बल प्रदान किया।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395

Related Articles

Back to top button