साक्षर भारत प्रेरक झेल रहे बेरोजगारी की मार

कोंडागांव । साक्षर भारत कार्यक्रम के प्रेरकों को पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 31 मार्च 2018 को काम से निकाल कर राज्य के 16802, व कोंडागांव जिला में 462 प्रेरक को निकाल कर बेरोजगार कर दिया था। कॉग्रेस की सरकार बनने से उम्मीद जगी है। और कॉग्रेस के संकल्प पत्र में प्रेरक को संविलियन या योग्यता के अनुसार रोजगार देने की बात की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री व विधायको ने मंच पर शिक्षाकर्मी या अन्य पद पर संविलियन करने का आश्वासन दे रहे है।
इसी के संबंध में बैठक लेने के लिए प्रेरक संघ प्रदेशाध्यक्ष संदीप द्विवेदी व प्रदेश के अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में 29 मई को गोंडवाना समाज भवन फरसगांव में 10:30 बजे बैठक रखी गई। जिसमें कोंडागांव जिले के सभी प्रेरक बैठक में उपस्थित हुए।
प्रेरक संघ के द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए रणनीति तैयार कर चर्चा की गई। प्रेरक में ऊर्जा व जोश के साथ इस अंतिम लड़ाई को लड़ रहे है।
जिसमें प्रदेश सचिव लखन लाल देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सालिक बघेल, राज्य महामंत्री संतोष यादव, राज्य संगठक गिरधारी लाल नायक, बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष भोलेश्वर वर्मा, के द्वारा प्रेरकों को संबोधन कर प्रेरक को एकजुट हो संघ में जुड़े रहने का आव्हान किया ।
कोंडागांव जिला अध्यक्ष लखन लाल देवांगन, उपाध्यक्ष रामसिंग मरकाम, सचिव बृजलाल यादव, कोषाध्यक्ष संपत सेठिया, भजन बघेल, मनसुख सेठिया, विजय सोरी, अंशलाल पांडे, रामकुमार प्रधान आदि कोंडागांव जिला के पदधारी उपस्थित में बैठक हुआ ।
जिसकी जानकारी प्रदेश सचिव लखन लाल देवांगन ने दी।