छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

राम जन्मोत्सव समिति प्रखण्डों के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की घोषणा, Announcement of President and General Ministers of Ram Janmotsav Committee Blocks

भिलाई / श्रीराम जन्मोत्सव समिति जिला भिलाई के प्रदेश अध्यक्ष रमेश माने एवं प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर के अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष  सेवक राम साहु ने विभिन्न प्रखण्डों के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों की घोषणा की है। जिनमें कुम्हारी प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता एवं महामंत्री  राजेश कुमार वर्मा एवं मदन सिंह, चरोदा भिलाई-3 प्रखण्ड अध्यक्ष प्रशांत अकांत, खुर्सीपार प्रखण्ड अध्यक्ष मेवालाल यादव एवं महामंत्री सत्यनारायण ब्यास को बनाया गया है। इसी कड़ी में केम्प प्रखण्ड अध्यक्ष अरविन्द वर्मा, महामंत्री गिरगेश पाण्डेय एवं वीअप्पल राजू, सुपेला प्रखण्ड अध्यक्ष राम अवतार जंघेल एवं महामंत्री उमेश तिवारी एवं मोहित अग्रवाल को बनाया गया है।
वहीं वैशाली नगर अध्यक्ष संजय साहु, महामंत्री पियूष मिश्रा, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष रविन्द्र राउल, महामंत्री आईपी मिश्रा, पश्चिम प्रखण्ड अध्यक्ष तिलक राज, महामंत्री रवि सिंह, रिसाली प्रखण्ड अध्यक्ष थलेन्द्र देवांगन, महामंत्री. दिलीप चौधरी एवं सुधांशु सिंह तथा  जामुल प्रखण्ड अध्यक्ष हलधर साहू तथा महामंत्री लेखराम साहु को बनाया गया है।  इसी प्रकार श्रीराम जन्मोत्सव समिति जिला भिलाई के मुख्य शाखा में मदन सेन, गुरमीत सिंह, नासिर अहमद जिला कार्यकारिणी की सदस्य एवं संदीप शर्मा को जिला मुख्य शाखा का सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया जाता है। साथ ही साथ श्रीराम जन्मोत्सव समिति जिला भिलाई की ओर से विनोद सिंह श्रीराम जन्मोत्सव समिति जिला कोषाध्यक्ष को जिला भिलाई युवा शाखा का प्रभारी नियुक्त किया जाता है ।

Related Articles

Back to top button