मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृहजिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत…. BJP अनुसूचित जाति मोर्चा ने खोला मोर्चा… उच्च स्तरीय CBI जांच की मांग
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृहजिले में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत…. BJP अनुसूचित जाति मोर्चा ने खोला मोर्चा… उच्च स्तरीय CBI जांच की मांग
कांकेरः दुर्ग जिले के पाटन थाना के अंतर्गत बठेना ग्राम में दिनांक 6 मार्च 2021 दिन शनिवार को सतनामी समाज अनुसूचित जाति वर्ग के एक ही परिवार के 5 सदस्यों की नृशंस हत्या के विरोध मे आज शहर के पूराने बस स्टेण्ड में भाजपा अनूसूचित जाति मोर्चा के द्वारा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने भुपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्ग जिले के पाटन थाना के अंतर्गत बठेना ग्राम में दिनांक 6 मार्च 2021 दिन शनिवार को सतनामी समाज (अनुसूचित जाति वर्ग) के एक ही परिवार के 5 सदस्यों की नृशंस हत्या हुई है। जिस क्षेत्र में यह घटना घटी है वह छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र पाटन है। जहां सिलसिलेवार इस प्रकार की कई घटनाएं घट रही है। इससे पहले ग्राम खुड़मुड़ा में चार लोगों की हत्या हो गई थी ।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ भाजपा द्वारा जनता की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर आंदोलन किया जा रहा है । सरकार आने के बाद से हर वर्ग आंदोलित है । बस्तर से लेकर सरगुजा तक आदिवासी समाज के साथ अत्याचार बढ़ा है । छत्तीसगढ़ की सरकार ने मात्र ढाई वर्षो में ही छत्तीसगढ़ को गर्त मे ले जाने का काम किया है । जिस जनता ने कांग्रेस का सत्ता दी है आने वाले समय में वही जनता की अदालत इस तानाशाही सरकार को सजा देते हुए सत्ता से उखाड़ फेंकेगी और फैसला करेगी की कांग्रेस सरकार इस सत्ता में बैठने के काबिल ही नही थी । सरकार ने हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है इसलिए तानाशाही रवैया अपनाते हुए कुछ भी अनाप शनाप निर्णय ले रही है । इस सरकार ने पहले कुशाभाउ ठाकरे का नाम बदलने का कुत्सित कार्य किया व अब बस्तर के आदिवासी नायक स्व बलिराम दादा के नाम पर स्थित मेडिकल कालेज का नाम बदलने का दुर्भावनापूर्ण कार्य कर स्व बलिराम का अपमान कर रही है । पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने कांग्रेस के आदिवासी नेता स्व महेन्द्र कर्मा को उचित सम्मान देते हुए दंतेवाड़ा के महिला कालेज का नामकरण उनके नाम पर किया परंतु भूपेश सरकार अपने दिल्ली के आकाओ को खुश करने के लिए भाजपा नेताओं के साथ भेदभावपूर्ण कार्य करते हुए उनके नाम पर स्थित संस्थानों का नाम बदल रही है । लाटिया ने कहा कि प्रदेश में चोरो की सरकार है । हमने तो अलीबाबाल और चालीस चोरों की कहानी सुनी थी परंतु छ.ग. में तो अलीबाबा के साथ 70 चोरों की सरकार है । पूरी सरकार भ्रष्टचार व लूटमार में डुबी हुइ है । ऐसा कोई विभाग नही होगा जहां कांग्रेसियों ने भ्रष्टाचार नही किया होगा ।
पूर्व विधायक भोजराज नाग ने कहा कि महिलाओं की हत्या हो रही है, उनके साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है । किसानों को बारदाने के लिये भटकना पड़ा । बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नही मिला । जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है अराजकता बढ़ गई है । पूरे देश मे सबसे ज्यादा अन्यायी सरकार भुपेश बघेल की सरकार है । उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने प्रदेश में जो सुशासन स्थापित किया था उसे भुपेश बघेल सरकार ने ध्वस्त कर कुशासन में बदल दिया है ।
पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले ने कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में भुपेश बघेल सरकार आने के बाद मात्र ढाई वर्षो में ही प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार बढ़ गया है । प्रदेश में सामूहिक दुष्कर्म के साथ साथ सामूहिक हत्या भी होने लगी है । इस सरकार में अनुसूचित जाति के लोगो पर अत्याचार बढ़ा है । ये सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है । कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है । भुपेश बघेल ने पहले छत्तीसगढ़ वासियों को ठगा अब असम में लोगो से झूठा वादा कर वहाँ की जनता को गुमराह करने पहुंच गए है ।
जिला महामंत्री बृजेश चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश के अनुसूचित जनजाति व जाति सहित सभी निवासियों के अधिकारों को लेकर सजग है व उनकी सुरक्षा के लिये सड़क पर उतर रही है । वर्तमान में कांग्रेस की सरकार में कानून व्यवस्था बद से बदतर है । पूरे प्रदेश मे लोग कांग्रेस शासन से त्रस्त है । जशपुर में एक महिला को 7 बार बेचा गया । केशकाल में एक आदिवासी बालिका सामूहिक दुष्कर्म की शिकार होने के बाद आत्महत्या कर लेती है और पुलिस तब मामला दर्ज करती है जब युवती का पिता आत्महत्या का प्रयास करता है है ।
उन्होने आगे कहा कि राजधानी में खुलेआम चाकूबाजी में लोगो की हत्याये की जा रही है । पखांजुर में एक वकील व उनके वृद्ध पिता को कांग्रेसियों द्वारा पुलिस के सामने पीटा गया किंतु पुलिस प्रशासन द्वारा कांग्रेस के दबाव में कोई कार्यवाही नही की गई । कांकेर शहर में थाने के सामने पुलिस के संरक्षण में पत्रकारों से मारपीट किया गया । इस कांग्रेस सरकार में कोई भी सुरक्षित नही है ।
जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने भुपेश बघेल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में लोग सुरक्षित नही है तो बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा संमझ सकते है । उन्होंने कहा कि भुपेश बघेल के गृह क्षेत्र में अनुसूचित जाति के पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो जाती है और कांग्रेस प्रशासन के दबाव में पुलिस इसे आत्महत्या साबित करने में लगी । प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद से माफिया राज आ गया है । पूरे प्रदेश में रेत माफिया सक्रिय है । इस सरकार से पूरे प्रदेश की जनता त्रस्त है । हर तरफ भय, भ्रष्टाचार बढ़ा है ।
कांकेर में बनी सीसी रोड में खुलेआम भ्रष्टाचार हुआ है मगर भाजपा द्वारा आंदोलन करने के बाद भी जिला अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई । ये सरकार तानाशाही हो चुकी है । 2023 में जनता कांग्रेस सरकार से बदला लेगी और एक झटके में कांग्रेस सरकार बदलने को तैयार बैठी है ।
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि प्रदेश की प्रदेश में भ्रष्ट सरकार आ गई है । कांग्रेस शासन में प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है । प्रदेश में न तो महिलाएं और न ही आम जन सुरक्षित है । हर काम मे भ्रष्टाचार छाया हुआ है।
वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर सिंह राठौर ने शहर में निर्माण कार्यो में हुई अव्यवस्थाओं के लिये कांग्रेस सरकार को कोसा । उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के अधिकारों के लिये सड़क पर उतरने को तैयार है और लड़ भी रही है ।
सभा को राजीव लोचन सिह, तारा ठाकुर, निर्मला नेताम, देवेन्द्र भाउ, मोती राम नाग उमा देवी शर्मा, संजय सिन्हा, आशाराम नेताम, चंद्रप्रकाश ठाकुर, सहित अन्य नेताओ ने भी संबोधित किया ।
सभा का संचालन मनेश्वर नाग व आभार प्रदर्शन गिरधर यादव ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, अनूप राठौर, निपेन्द्र पटेल, विजय मण्डावी, दीपक खटवानी, नारायण पोटाई, दिनेश नागदौने, मोती राम नाग, उमा देवी शर्मा, आशा राम नेताम, संजय सिन्हा, चन्द्र प्रकाश ठाकुर, अरुण कौशिक, गिरधर यादव, मनेश्वर नाग, झाड़ू राम बेसरा, विजय लक्ष्मी कौशिक, भूपेंद्र नाग, मीरा सलाम, रूखमणी उइके, अंजू नेगी, सरिता यादव, शकुंतला जैन, सालिक राम साहू, नीलू तिवारी, परमानंद तेता, सर्वेश चौहान उगेश्वरी उइके, एनबति कोर्राम, जागेश्वरी साहू, नीलेश गोलछा, राजेश कलिहारी, विजय लखवानी, उमाशंकर जैन, राजहंस मटियारा, शैलेंद्र शोरी, हर्ष चंदेल, सोहन लाल, राजेन्द्र गोविल, अंशु शुक्ला, राकेश शर्मा, मनोज ध्रुव, शंकर जैन, राजेन्द्र पटेल, अशोक नेताम, गोविंद दर्रो, उत्तम यादव, धनराज, बिसम्बर सलाम, गोकुल नाग, उपदेश कुमार, अजय मोटवानी, श्रद्धेश चौहान, धनेंद्र सिंह ठाकुर, सोम सारथी, देवेंद्र राजपूत, धर्मेंद्र रजक, अनिल कोर्राम, अविनाश ठाकुर, मीना साहू, पीयूष कश्यप, रवि मरकाम, संजय पटेल, प्रकाश निषाद, संता कुंजाम, राकेश नायक, अनुसिया सोनवानी सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।