तरंगित तार फसा कर पकड़ रहा था मछली खुद आया चपेट में युवक
तरंगित तार फसा कर पकड़ रहा था मछली खुद आया चपेट में युवक
अजय शर्मा ब्यूरो सबका संदेश संभाग प्रमुख
जांजगीर जैजैपुर चालू लाइन में बिजली तार फसा कर मछली पकड़ रहा 19 वर्षीय युवक खुद इस करंट की चपेट में आ गया करंट लगने से उसकी मौत हो गई घटना कारी भावार थाना जैजैपुर की है। 19 मार्च की सुबह लगभग 10:00 से 11:00 के बीच यह हादसा हुआ मिली जानकारी के अनुसार कारी भावर निवासी 19 वर्षीय विजय भरद्वाज तीता जोहन लाल भारद्वाज अपने कुछ मित्रों के साथ मछली पकड़ने हेतु गांव के सोन नदी में गया था उक्त युवक के द्वारा लोहे की रॉड में विद्युत तार जोड़कर उसे नदी में डूबा कर मछली पकड़ा जा रहा था कि वह खुद विद्युत की चपेट में आ गया वहां उपस्थित उसके साथियों ने देखा कि विजय करंट की चपेट में आ गया है तब तत्काल युवक की साथियों के द्वारा विद्युत कनेक्शन काटा गया और विजय को नदी से बाहर निकाला गया युवा को उसके साथियों के द्वारा पकड़ कर घर ले जाया जा रहा था कुछ दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त युवक ने अपना हाथ पांव हिलाना बंद कर दिया जिससे वहां मौजूद उनके साथियों ने भयभीत होकर युवा को वही रास्ते पर बने एक मकान के करीब छोड़कर विजय कि घर चले गए संबंध में उसके परिजनों को अवगत कराया गया तब उन्हें पता चला।